Nothing Phone 2a को मंगलवार, 5 मार्च को भारत में लॉन्च किया गया। यूके-बेस्ड ब्रांड का लेटेस्ट हैंडसेट MediaTek Dimensity 7200 Pro SoC पर काम करता है और इसमें 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें पीछे की तरफ दो 50-मेगापिक्सल कैमरे हैं। कंपनी का कहना है कि फोन IP54-रेटेड बिल्ड के साथ आता है। Nothing Phone 2a कंपनी के पारंपरिक ग्लिफ (Glyph) इंटरफेस के साथ आता है।
Nothing Phone 2a price in India
Nothing Phone 2a के बेस 8GB + 128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की भारत में कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। फोन 8GB + 256GB और 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमश: 25,999 रुपये और 27,999 रुपये है। इसे ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसकी बिक्री 12 मार्च से Flipkart पर शुरू होगी।
Nothing ने HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2,000 रुपये की छूट की भी घोषणा की है। इसका मतलब है कि योग्य ग्राहकों के लिए फोन की इफेक्टिव कीमत बेस मॉडल के लिए 21,999 रुपये से शुरू होगी और टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 25,999 रुपये हो जाएगी।
Nothing Phone 2a specifications
डुअल-सिम (नैनो) Nothing Phone 2a Android 14-आधारित Nothing OS 2.5 पर चलता है। इसमें तीन साल के Android अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी पैच मिलने का वादा दिया गया है। इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 30Hz से 120Hz तक का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 394ppi पिक्सल डेंसिटी और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सिक्योरिटी शामिल है। स्क्रीन में HDR10+ सपोर्ट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz PWM फ्रीक्वेंसी और 1,300 nits पीक ब्राइटनेस है। Nothing Phone 2a में ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक Dimensity 7200 Pro SoC शामिल है, जिसके साथ 12GB तक रैम को जोड़ा गया है।
Nothing Phone 2a में दो 50-मेगापिक्सल सेंसर के साथ डुअल-कैमरा सेटअप मिलता है। मेन 50-मेगापिक्सल सेंसर में f/1.88 अपर्चर लेंस है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। सेकेंडरी 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर में f/2.2 अपर्चर और 114-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू है। आगे की तरफ f/2.2 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है।
नथिंग फोन 2a में 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, वाई-फाई 6 डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस, GLONASS, GALILEO, QZSS, 360 डिग्री एंटीना और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह हाई-डेफिनिशन माइक्रोफोन और डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है। इसमें IP54-रेटेड धूल और पानी प्रतिरोधी बिल्ड मिलती है।
Phone 2a में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह Phone 1 की 4,500mAh बैटरी यूनिट और Phone 2 की 4,700mAh बैटरी यूनिट की तुलना में बड़ा अपग्रेड है। दावा किया गया है कि बैटरी यूनिट एक बार चार्ज करने पर लगातार दो दिनों तक चलती रहती है। कहा जा रहा है कि फास्ट चार्जिंग तकनीक केवल 23 मिनट में बैटरी को शून्य से 50 प्रतिशत और 59 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। इसका माप 161.74x76.32x8.55 mm और वजन 190 ग्राम है।
पिछले सभी मॉडल्स के समान, नए Nothing Phone 2a में भी एक ग्लिफ इंटरफेस शामिल है, जो यूजर्स को फोन के पीछे लाइट इफेक्ट को परसनलाइज करने की सुविधा भी देता है। LED इंटरफेस में एक नया ट्रायो लाइट कॉन्फिगरेशन और दस नए रिंगटोन और नोटिफिकेशन्स साउंड के साथ 15 फंक्शन शामिल हैं।