नथिंग फोन 1 (Nothing Phone 1) 12 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है। उससे पहले यह कन्फर्म हो गया है कि यह स्मार्टफोन कस्टम-ट्यून किए गए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर से लैस होगा। यह जानकारी उस डेवलपमेंट के कुछ दिनों बाद आई है, जिसमें नथिंग ने अपने पहले फोन के लिए इनवाइट बेस्ड प्री-ऑर्डर लेना शुरू किया है। नथिंग फोन 1 में एक ट्रांसपैरंट बैक होने की बात भी सामने आई है, जो इस फोन को मार्केट में सबसे अलग बनाएगा। इस स्मार्टफोन में एक खास LED डिजाइन भी दिया गया है। वनप्लस के को-फाउंडर रहे कार्ल पेई ने पिछले साल नथिंग को एक नई टेक्नॉलजी कंपनी के रूप में पेश किया था। कंपनी ने अपने पहले प्रोडक्ट के तौर पर नथिंग ईयर 1 वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को लॉन्च किया था।
हालिया रिपोर्टों को
कन्फर्म करते हुए कार्ल पेई ने ‘इनपुट मैग' को बताया है कि
नथिंग फोन 1, स्नैपड्रैगन 778G+ SoC के साथ आएगा।
स्नैपड्रैगन के इस प्रोसेसर को पिछले साल अक्टूबर में मौजूदा स्नैपड्रैगन 778G के अपग्रेड के रूप में अनवील किया गया था। कहा जाता है कि क्वालकॉम ने इसमें वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट दिया है और खासतौर पर नथिंग फोन 1 के लिए प्रोसेसर में वायरलेस चार्जिंग को रिवर्स किया है।
कार्ल पेई से यह पूछे जाने पर कि कंपनी ने फोन में “स्नैपड्रैगन 8 जेन 1' या हाल में लॉन्च किए गए ‘स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1' जैसे प्रोसेसर को प्राथमिकता क्यों नहीं दी, इस पर पेई ने कहा कि यह फैसला परफॉर्मेंस, पावर खपत और कॉस्ट को देखते हुए लिया गया।
हाल ही में नथिंग फोन 1 की कीमत का खुलासा भी कुछ रिपोर्टों में किया गया है। दावा है कि फोन तीन अलग-अलग वेरिएंट में आएगा, जिसकी कीमत 397 डॉलर (लगभग 31,300 रुपये) से शुरू होगी।
स्नैपड्रैगन 778G+ SoC की मौजूदगी से उन यूजर्स को अट्रैक्ट करने में मदद मिलने की संभावना नहीं है जो टॉप-एंड स्पेक्स से फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं। हालांकि कंपनी ट्रांसपैरंट बैक और LED-पावर्ड ग्लिफ इंटरफेस देकर कस्टमर्स को लुभाने की प्लानिंग कर रही है। कहा जाता है कि यह स्मार्टफोन ब्लैक और वाइट कलर्स में आएगा। फोन को तीन अलग-अलग कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा।