HMD Global जल्द ही जी-सीरीज के तहत नया किफायती स्मार्टफोन Nokia G42 5G लेकर आने वाली है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में Geekbench वेबसाइट पर देखा गया है, जिसमें एंड्रॉयड 13 के साथ Qualcomm प्रोसेसर दिया जाएगा। इस महीने नोकिया यूएस में रग्ड XR21 समेत कई स्मार्टफोन
पेश कर चुकी है। यहां हम आपको नोकिया जी42 5जी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Nokia G42 5G जल्द होगा लॉन्च
Nokia G42 हाल ही में गीकबैंच पर
नजर आया है, जहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। स्मार्टफोन बेंचमार्किंग साइट पर क्वाड कोर Qualcomm प्रोसेसर के साथ 1.90GHz बेस फ्रीक्वेंसी के साथ लिस्ट किया गया था। 2.21 Ghz पर क्लॉक किए गए 2 कोर का एक फास्ट क्लस्टर भी है। हालांकि, इस प्रोसेसर का सही नाम नहीं पता है, यह एक लोअर मिड-रेंज SoC हो सकता है।
Nokia G42 ने सिंगल-कोर टेस्ट में 738 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1718 स्कोर किया है। गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि स्मार्टफोन में कम से कम 4GB RAM दी गई है और यह एंड्रॉइड 13 सॉफ्टवेयर पर काम करता है। वर्तमान लिस्टिंग से यह सब जानकारी मिली है।
पिछली रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Nokia G42 में 6GB RAM के साथ 128GB बिल्ट-इन स्टोरेज वेरिएंट भी होगा। फोन में दी गई डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1612 x 720 पिक्सल हो सकता है। यह फोन पर्पल और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स के बारे में अभी जानकारी नहीं, लेकिन आने वाले दिनों में ज्यादा जानकारी मिल सकती है।
आपको बता दें कि Nokia ने हाल ही में अमेरिका में MIL-STD 810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी, IP68-रेटेड वॉटरप्रूफिंग और IP69K-सर्टिफिकेशन डस्ट रेजिस्टेंस के साथ रग्ड XR21 स्मार्टफोन पेश किया था।
Nokia XR21 में Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है जो कि 6GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है।