लैपटॉप अब फ्लैक्सिबल डिज़ाइन के साथ आते हैं। 360 डिग्री वाला फ़ीचर आज के प्रोडक्ट में आम हो चला है। आने वाले दिनों में हम स्मार्टफोन में भी इस किस्म के प्रयोग देख सकते हैं। पहले ही पता चला था कि सैमसंग इस साल की तीसरी तिमाही में फ्लैक्सिबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। वहीं, एलजी भी ऐसा ही एक प्रोडक्ट चौथी तिमाही में पेश कर सकती है। इस तकनीक को प्रयोग में लाने वाली कंपनियों में नोकिया का भी नाम जुड़ सकता है। कंपनी ने फोल्डेबल डिवाइस का पेटेंट पा लिया है। पेटेंट तो इसी ओर इशारा करते हैं कि नोकिया इस साल फ्लैक्सिबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
दरअसल, नोकिया को यूएस पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस द्वारा पिछले साल सितंबर महीने में फोल्ड होने वाले
डिवाइस का पेटेंट दिया गया था। कंपनी ने दिसंबर 2013 में पेटेंट के लिए आवेदन दिया था।
फोनएरिना ने पेटेंट के कागज़ात को सार्वजनिक किया है। इसमें एक छोटा सा पॉकेट मिरर जैसा डिवाइस नज़र आ रहा है जो बीच से मुड़ सकता है। डिवाइस के मध्य के दोनों तरफ एक जैसे हिस्से हैं जिन्हें मिलाकर एक बड़ा डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन बनता है। नोकिया ने इसके पेटेंट के लिए आवेदन 4 दिसंबर 2013 को दिया था। इसे मंजूरी 13 सितंबर 2016 को मिली।
साफ कर दें कि पेटेंट मंजूर हो जाने का मतलब यह नहीं कि कंपनी हर हाल में फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च करेगी ही। इसे हमें भविष्य की तकनीक के तौर पर देखना चाहिए जिसे कंपनी बाद में आम यूज़र तक पहुंचा सकती है।
नोकिया द्वारा फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश किए जाने के दावे को बल एक दूसरे पेटेंट से मिलता है जिसमें कंपनी ने एक मुड़ने वाली बैटरी के लिए आवेदन दिया था।
बता दें कि नोकिया ने एक बार फिर स्मार्टफोन बिजनेस में वापसी कर ली है। नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन अब फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल द्वारा बनाए जा रहे हैं। कंपनी अगले महीने होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में भी नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।