Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global Mobile World Congress 2019 के दौरान आयोजित इवेंट में अपने नए नोकिया स्मार्टफोन से पर्दा उठाएगी। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 से पहले कंपनी के बहु-प्रतीक्षित स्मार्टफोन Nokia 9 PureView से संबंधित कई लीक रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) सामने आ चुके हैं। हाल ही में एक टिप्स्टर ने एचएमडी ग्लोबल के आगामी स्मार्टफोन के कथित ऑफिशियल रेंडर को शेयर किया है। साथ ही इस बात का भी दावा किया है कि MWC 2019 के दौरान HMD Global तीन अन्य स्मार्टफोन Nokia 4.2, Nokia 3.2, and Nokia 1 Plus को भी लॉन्च कर सकती है।
टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने
ट्विटर पर आगामी
Nokia 9 PureView की कथित तस्वीरों को पब्लिश किया है। लीक हुई तस्वीर के बैक पैनल पर एंड्रॉयड वन लिखा नजर आ रहा है। इससे इस बात का संकेत मिलता है कि
नोकिया 9 एंड्रॉयड वन के साथ उतारा जा सकता है। इशान अग्रवाल ने Nokia 9 PureView से संबंधित कोई नई जानकारी तो साझा नहीं की है। लेकिन यदि पुरानी लीक रिपोर्ट की माने तो
हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है।
गूगल एंड्रॉयड एंटरप्राइज वेबसाइट पर
Nokia 9 लिस्टिंग से इस बात का पता चला था कि हैंडसेट में 6 इंच का डिस्प्ले और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वेरिएंट को उतारा जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं, नोकिया ब्रांड का यह हैंडसेट एनएफसी सपोर्ट से भी लैस होगा। फोन की सबसे बड़ी खूबी बैक पैनल पर दिए पांच कैमरे होंगे, जैसा कि आप लीक तस्वीर में देख सकते हैं। कुछ समय पहले सामने आई जानकारी के अनुसार, कंपनी बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए एक खास तकनीक का इस्तेमाल करेगी।
Photo Credit: Twitter/ Ishan Agarwal
एचएमडी ग्लोबल द्वारा जारी आधिकारिक टीजर से यह बात तो कंफर्म है कि कंपनी अगले सप्ताह मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 के दौरान
Nokia 9 से पर्दा उठाएगी। इशान अग्रवाल ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी भी दी है कि MWC 2019 के दौरान एचएमडी ग्लोबल नोकिया 4.2, नोकिया 3.2 और नोकिया 1 प्लस को लॉन्च कर सकती है। इशान अग्रवाल के मुताबिक, Nokia 4.2 को ब्लैक और पिंक रंग तो वहीं Nokia 3.2 को ब्लैक और सिल्वर रंग में उतारा जाएगा। Nokia 1 Plus के ब्लू, ब्लैक और रेड वेरिएंट को लॉन्च किया जा सकता है।
ऐसा पहली बार है जब नोकिया 4.2 और नोकिया 3.2 के बार में जानकारी सामने आई है। लेकिन नोकिया 1 प्लस से संबंधित जानकारी पहले भी
लीक हो चुकी है। लीक हुई जानकारी के अनुसार, स्मार्टफोन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9, रिजॉल्यूशन 480x960 पिक्सल और स्क्रीन डेंसिटी 213पीपीआई होगी। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739डब्ल्यूडब्ल्यू चिपसेट होगा जिसकी गति 1.5 गीगाहर्ट्ज़ होगी। इसके अलावा फोन को एंड्रॉयड 9 पाई (गो एडिशन) के साथ उतारा जा सकता है।