Nokia 8.1 के भारत में लॉन्च का टीज़र ज़ारी

Nokia 8.1 स्मार्टफोन को एचएमडी ग्लोबल के 5 दिसंबर को होने वाले लॉन्च इवेंट में पेश किए जाने की उम्मीद है। आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले इस स्मार्टफोन के रेड कलर वेरिएंट का टीज़र ज़ारी किया गया है।

Nokia 8.1 के भारत में लॉन्च का टीज़र ज़ारी

Nokia X7 को ग्लोबल मार्केट में Nokia 8.1 के नाम से लाने की उम्मीद

ख़ास बातें
  • Nokia 8.1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है
  • Nokia 8.1 में एंड्रॉयड पाई होने की उम्मीद
  • नोकिया 8.1 में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से हो सकता है लैस
विज्ञापन
Nokia 8.1 स्मार्टफोन को एचएमडी ग्लोबल के 5 दिसंबर को होने वाले लॉन्च इवेंट में पेश किए जाने की उम्मीद है। आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले इस स्मार्टफोन के रेड कलर वेरिएंट का टीज़र ज़ारी किया गया है। फिनलैंड की कंपनी ने इसका टीज़र ज़ारी किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नोकिया 8.1 वाकई में Nokia X7 का ग्लोबल वेरिएंट होगा। हैंडसेट में 6.18 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले, 18.7:9 आस्पेक्ट रेशियो और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।

Nokia Mobile India के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक टीज़र वीडियो ज़ारी किया गया जो Nokia 8.1 के लॉन्च की ओर इशारा है। 9 सेकेंड वाले वीडियो में स्मार्टफोन की तो झलक नहीं मिली है। लेकिन इसमें लाल रंग के गुलाब की तस्वीरों का इस्तेमाल हुआ है। वीडियो में Nokia 8.1 हैंडसेट को आउटलाइन ज़रूर किया गया है।

MySmartPrice की मानें तो नोकिया मोबाइल इंडिया का लेटेस्ट टीज़र नोकिया 8.1 के लश रेड कलर वेरिएंट की ओर इशारा है। Nokia 8.1 का भारतीय अवतार थोड़ा अल्टर्ड नाइट रेड विकल्प के साथ आएगा।
 
c6uists8

Photo Credit: Twitter/ Nokia Mobile India

HMD Global द्वारा Nokia 8.1 को 5 दिसंबर को दुबई में होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके साथ Nokia 2.1 Plus और बहु-प्रतीक्षित Nokia 9 से भी पर्दा उठाया जा सकता है। दावा तो यही है कि नोकिया 8.1 वाकई में बीते महीने चीन में लॉन्च किए गए Nokia X7 का ग्लोबल वेरिएंट होगा। इसी फोन को बीते महीने गीकबेंच की साइट पर लिस्ट किया गया था। इसके स्पेसिफिकेशन Nokia X7 वाले हैं। हालांकि, यह हैंडसेट एंड्रॉयड 9.0 पाई से लैस था।

इस महीने ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारत में Nokia 8.1 का 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 23,999 रुपये में आएगा। चीनी मार्केट में Nokia X7 की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को बेचा जाएगा। इस फोन का 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,999 चीनी युआन (करीब 21,200 रुपये) में उपलब्ध है। नोकिया एक्स7 का सबसे प्रीमियम वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत है 2,499 चीनी युआन (करीब 26,500 रुपये)।

Nokia 8.1 स्पेसिफिकेशन (अनुमान)
अगर नोकिया 8.1 वाकई में नोकिया एक्स7 का ग्लोबल वेरिएंट है तो दोनों ही मॉडल के स्पेसिफिकेशन एक जैसे होंगे। Nokia 8.1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.18 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले होगा और उसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी/ 6 जीबी रैम और 64 जीबी/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट में 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट हो सकता है।

Nokia 8.1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा और इसके साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। यह फिक्स्ड फोकस सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। बैटरी 3,500 एमएएच की हो सकती है।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Excellent construction quality
  • Bright, vibrant HDR display
  • Android One
  • कमियां
  • Specifications aren’t very competitive
  • Poor low-light camera performance
डिस्प्ले6.18 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710
फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 9.0 Pie
रिज़ॉल्यूशन1080x2244 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Nokia, HMD Global
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S25 Ultra भारत में Rs 1,29,999 में हुआ लॉन्च, प्री-बुकिंग ओपन
  2. Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ की भारत में कीमत 80,999 रुपये से शुरू, प्री-बुकिंग ओपन
  3. Samsung Galaxy S25 सीरीज 12GB तक रैम, 1TB तक स्टोरेज के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  4. इस वर्ष पेश हो सकता है पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर
  5. iQOO Z10 Turbo Pro में मिल सकती है 7,500mAh की दमदार बैटरी
  6. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  7. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  8. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  9. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  10. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »