HMD Global ने रविवार को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 के मौके पर आयोजित एक प्रेस इवेंट में Nokia 3.2 और Nokia 4.2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया। ये किफायती एंड्रॉयड पाई स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा हैं। ये हैंडसेट एआई से लैस कैमरे, फेस अनलॉक और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आते हैं। इसके अतिरिक्त इन नोकिया फोन में दो अनोखे फीचर भी हैं। इनमें गूगल असिस्टेंट के लिए अलग बटन है और पावर बटन में नोटिफिकेशन लाइट दिया गया है।
Nokia 3.2, Nokia 4.2 की कीमत और उपलब्धता
एचएमडी ग्लोबल के मुताबिक,
Nokia 3.2 की बिक्री मई 2019 से शुरू होगी और
Nokia 4.2 को मार्केट में अप्रैल 2019 में उपलब्ध करा दिया जाएगा। नोकिया 3.2 के 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 139 डॉलर (करीब 9,900 रुपये) और 3 जीबी + 32 जीबी वेरिएंट का दाम 169 डॉलर (करीब 12,000 रुपये) है। दूसरी तरफ, Nokia 4.2 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 169 डॉलर (करीब 12,000 रुपये) है। इस फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 199 डॉलर (करीब 14,200 रुपये) में बिकेगा। इन हैंडसेट की भारतीय कीमत और उपलब्धता का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
Nokia 3.2 ब्लैक और स्टील कलर में मिलेगा। नोकिया 4.2 को पिंक सेंड और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।
Nokia 3.2 स्पेसिफिकेशन
नोकिया 3.2 में 6.26 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है। पॉलीकार्बोनेट बॉडी वाले इस फोन की स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 429 प्रोसेसर है। रैम और स्टोरेज पर आधारित दो विकल्प हैं- 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट में 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। इस स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का एक मात्र सेंसर है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेंसर है।
4,000 एमएएच की बैटरी इस फोन में जान फूंकने का काम करेगी। कंपनी का दावा है कि यह करीब दो दिनों तक साथ देगी। नोकिया 3.2 में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। बता दें कि नोकिया 3.2 के महंगे वेरिएंट में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Nokia 4.2 स्पेसिफिकेशन
नोकिया 4.2 के फ्रंट और बैक पैनल पर 2.5डी ग्लास है। यह पोलीकॉर्बोनेट फ्रेम के साथ आता है। फोन में 5.71 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम और स्टोरेज पर आधारित फोन के दो वेरिएंट हैं- 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।
Nokia 4.2 में पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह ऑटोफोकस लेंस एफ /2.2 अपर्चर वाला है। इसके साथ जुगलबंदी में 2 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा।
ज्ञात हो कि नोकिया 3.2 और नोकिया 4.2 के अलावा एचएमडी ग्लोबल ने इस इवेंट में Nokia 9 PureView, Nokia 1 Plus और Nokia 210 फोन को भी लॉन्च किया।