Nokia 130 (2017) को पिछले महीने
भारत में लॉन्च किया गया था। अब इस फीचर फोन की बिक्री शुरू हो गई है। यह ऑफलाइन रिटेल स्टोर के ज़रिए उपलब्ध होगा। इस फीचर फोन को लाल, ग्रे और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है। एचएमडी ग्लोबल ने फोन के साथ ट्राई एंड बाई गेम्स बंडल देने की भी जानकारी दी थी। नोकिया 130 (2017) की कीमत 1,599 रुपये है। इस फीचर के डुअल सिम वेरिएंट को लॉन्च किया गया था।
Nokia 130 (2017) में इंटरटेनमेंट और मीडिया का खास ख्याल रखा गया है। इसमें एक इनबिल्ट वीजीए कैमरा है और यह एमपी3 सपोर्ट के साथ आता है। इसके किनारे घुमावदार हैं और मजबूती के लिए पॉलीकार्बोनेट शेल का इस्तेमाल हुआ है। इसमें एक एलईडी टॉर्चलाइट है। माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक टॉप पर हैं।
नोकिया 130 के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर
कंपनी का दावा है कि नोकिया 130 (2017) से 44 घंटे तक का एफएम रेडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। इस फोन की स्टोरेज को 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में भी 1.8 इंच क्यूवीजीए स्क्रीन है। और एक बार चार्ज करने पर बैटरी से 11.5 घंटे तक वीडियो प्लैबैक मिलने का भी दावा किया गया है।
नोकिया 130 से हेडसेट या स्पीकर के लिए ब्लूटूथ सपोर्ट मिलता है। नोकिया 130 में दिए गए कैमरे से तस्वीरें और वीडियो क्लिप रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह फोन भी नोकिया 30+ सॉफ्टवेयर पर चलता है। इस फोन का डाइमेंशन 111.5x48.4x14.2 मिलीमीटर है।