गूगल ने आखिरकार अपने नेक्सस 6 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेटट जारी कर दिया है। हालांकि, गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन और नेक्ससड डिवाइस में पहले ही अपडेट जारी किया गया था। लेकिन नेक्सस 6 में आखिरी मौके पर आए एक बग की वज़ह से अपडेट जारी नहीं हो पाया था। यह समस्या सिर्फ
नेक्सस 6 स्मार्टफोन में ही देखने को मिली थी।
याद दिला दें कि, एंड्रॉयड 7.1.1 अपडेट से कई सारे नए फ़ीचर जैसे ऐप शॉर्टकट, सर्कुलर ऐप आइकन के लिए सपोर्ट, कीबोर्ड इमेज इनसर्ट, नए इमोजी शामिल हैं। नेक्सस फोन को एंड्रॉयड 7.1.0 अपडेट नहीं मिला था, इसलिए यह अपडेट ज्यादा जरूरी हो गया है। नेक्सस 6 के लिए जारी किए गए एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट में जनवरी एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट भी शामिल है।
गूगल डेवलेपर्स वेबसाइट से नेक्सस 6 के लिए फैक्टरी इमेज और ओटीए इमेज (बिल्ड एन6एफ26क्यू) पहले ही डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं।
जैसा कि हमने अपनी पिछली रिपोर्ट में बताया था कि नेक्सस 6 एक पुराना डिवाइस है। और इस डिवाइस को गूगल से मिलने वाला यह अंतिम अपडेट हो सकता है। अभी सर्ट दिग्गज ने उन डिवाइस का ऐलान नहीं किया है जिनमें अपडेट के लिए सपोर्ट नहीं मिलेगा।
नेक्सस 6 में 5.96 इंच क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसकी स्क्रीन डेनसिटी 493 पीपीआई है। इसमें 2.7 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 805 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है। बात करें कैमरे की तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जबकि 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन का डाइमेंशन 159.26x82.98x10.06 मिलीमीटर और वज़न 184 ग्राम है।