MWC 2023: TCL 40 XL, 40 XE और 40 X 5G स्मार्टफोन लॉन्च, TCL का सबसे सस्ता 4G फोन भी हुआ पेश

TCL 40 XL की कीमत 149 अमेरिकी डॉलर (करीब 12,000 रुपये) है, जबकि 40 XE 5G और 40 X 5G को कंपनी ने क्रमश: 169 अमेरिकी डॉलर (करीब 14,000 रुपये) और 199 अमेरिकी डॉलर (करीब 16,500 रुपये) में लॉन्च किया है।

MWC 2023: TCL 40 XL, 40 XE और 40 X 5G स्मार्टफोन लॉन्च, TCL का सबसे सस्ता 4G फोन भी हुआ पेश

TCL 40 XL की कीमत 149 अमेरिकी डॉलर (करीब 12,000 रुपये) है

ख़ास बातें
  • TCL 40 XL की कीमत 149 अमेरिकी डॉलर (करीब 12,000 रुपये) है
  • 40 XE को कंपनी ने 169 अमेरिकी डॉलर (करीब 14,000 रुपये) में लॉन्च किया है
  • TCL 40 X 5G की कीमत 199 अमेरिकी डॉलर (करीब 16,500 रुपये) है
विज्ञापन
MWC 2023: जनवरी, 2023 में हुए CES में TCL ने 40 R 5G, TCL 40 SE और TCL 408 स्मार्टफोन पेश किए थे। तीनों ही स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में आते हैं और अब, स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC) 2023 में, TCL ने 40 XL, TCL 40 XE 5G, TCL 40 X 5G और TCL 406 को लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन भी बजट सेगमेंट में आते हैं। TCL 40 सीरीज के स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 149 अमेरिकी डॉलर (करीब 12 हजार रुपये) है। वहीं, फिलहाल TCL 406 की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।
 

TCL 40 XL, 40 XE 5G, 40 X 5G price 

कीमत की बात करें, तो TCL 40 XL की कीमत 149 अमेरिकी डॉलर (करीब 12,000 रुपये) है, जबकि 40 XE 5G और 40 X 5G को कंपनी ने क्रमश: 169 अमेरिकी डॉलर (करीब 14,000 रुपये) और 199 अमेरिकी डॉलर (करीब 16,500 रुपये) में लॉन्च किया है। फिलहाल TCL 406 स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी नहीं है, लेकिन यह कंपनी के स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में Android 13 के साथ आने वाला सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन है।
 

TCL 40 XL, 40 XE 5G, 40 X 5G, TCL 406 specifications

फीचर्स की बात करें, तो TCL 40 XL में 6.75-इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन MediaTek Helio G37 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी स्लॉट भी मिलता है। फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और अन्य 2-मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं।

TCL 40 XE 5G में 6.56-इंच साइज का डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें भी एक माइक्रोएसडी स्लॉट दिया गया है। इसमें 13-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और दो अन्य 2-मेगापिक्सल सेंसर से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फ्रंट में 8-मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। फोन 5,000mAh बैटरी से लैस है। फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल है।

TCL 40 X 5G में 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। बैटरी 5,000mAh क्षमता की है और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। इसमें पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
 
3f5mmqt

TCL 406 smartphone

TCL 406 में 6.6-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन Android 13 से लैस आता है। इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च से पहले 34 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S24 5G
  2. Blinkit से 10 मिनट में होगी iPhone और कई स्मार्टफोन्स की डिलीवरी
  3. अंतरिक्ष से दिखा महाकुंभ मेला, सामने आई तस्‍वीरें, जानें पूरी‍ डिटेल
  4. Netflix के प्लान हुए महंगे, इन देशों में यूजर्स को चुकाने होंगे ज्यादा पैसे
  5. Infinix Smart 9 HD लाइव शॉट हुए लीक, जल्द भारत में होगा लॉन्च
  6. iQOO 14 Pro पर चल रहा काम, Samsung OLED डिस्प्ले के साथ देगा दस्तक!
  7. IND vs ENG T20I Live: भारत-इंग्लैंड के बीच आज पहले T20I मैच में होगा घमासान! यहां देखें फ्री!
  8. TCL K7G Plus स्मार्ट डोर लॉक लॉन्च, 3D फेशियल रिकग्निशन के साथ 5-6 महीने चलेगी बैटरी
  9. Nothing Phone (3) का दिखा टीजर, स्पेशल एडिशन के साथ होगा लॉन्च!
  10. iPhone 17 सीरीज में बदल जाएगा फोन का डिजाइन! तस्वीरें लीक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »