बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola का Razr 60 Ultra जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। इस क्लैमशेल स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन को इंटरनेशनल मार्केट में 24 अप्रैल को लॉन्च किया गया था। यह कंपनी के Razr 50 Ultra की जगह लेगा। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया गया है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स दिए गए हैं।
Motorola ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में इस स्मार्टफोन के लॉन्च का टीजर दिया है। इस पोस्ट में कहा गया है कि यह परफॉर्मेंस, डिजाइन और इनोवेशन का कॉम्बिनेशन है। ई-कॉमर्स साइट Amazon पर इस
स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए एक अलग माइक्रोसाइट बनाई गई है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पावरफुल AI फ्लिप फोन है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया गया है। इसमें
कंपनी के AI से जुड़े Next Move, Playlist Studio और Image Studio जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इस स्मार्टफोन को रेड, ग्रीन और वुड थीम वाले कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। Razr 60 Ultra के इंटरनेशनल वेरिएंट को Pantone Rio Red, Pantone Scarab, Pantone Mountain Trail, and Pantone Cabaret में लाया गया है। देश में लॉन्च होने वाले Razr 60 Ultra के स्पेसिफिकेशंस इसके इंटरनेशनल वेरिएंट के समान हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 7 इंच 1.5K (1,224 x 2,992 पिक्सल्स) pOLED LTPO इनर डिस्प्ले 165 Hz के रिफ्रेश रेट और 4,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है।
Razr 60 Ultra में डुअल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपार्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा f/2.0 अपार्चर के साथ दिया गया है। इस स्मार्टफोन की इनर स्क्रीन पर 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Razr 60 Ultra की 4,700 mAh की बैटरी 68 W TurboPower फास्ट चार्जिंग और 30 W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। हाल ही में कंपनी ने Edge 60 Fusion को लॉन्च किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7400 दिया गया है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच 1.5K (1,220 x 2,712 पिक्सल) कर्व्ड pOLED स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है।