बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola अगले सप्ताह Razr 50D को पेश कर सकती है। इस क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन का डिजाइन कंपनी के Razr 50 के समान हो सकता है। इसमें 6.9 इंच का इनर डिस्प्ले और 3.6 इंच की कवर स्क्रीन मिल सकती है।
हालांकि, मोटोरोला ने नए स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी नहीं दी है। जापान की टेलीकॉम कंपनी
NTT Docomo की वेबसाइट पर Razr 50D के लिए एक माइक्रोसाइट बनाई गई है। इस स्मार्टफोन को 19 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है। इस माइक्रोसाइट के अनुसार, Razr 50D का प्राइस JPY 1,14,950 (लगभग 65,000 रुपये) होगा। इस स्मार्टफोन के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू हो गई है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में राउंडेड साइड दी गई हैं। हालांकि, यह मोटोरोला के Razr 50 का Docomo एक्सक्लूसिव मॉडल भी हो सकता है। इस स्मार्टफोन को 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लाया जा सकता है।
डुअल सिम वाले Razr 50D में 6.9 इंच फुल HD+ pOLED इनर डिस्प्ले और 3.6 इंच का बाहरी डिस्प्ले होगा। इस स्मार्टफोन की रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000 mAh की हो सकती है। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स मिल सकते हैं।
इस वर्ष तीसरी तिमाही में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स में लगभग एक प्रतिशत की गिरावट हुई है। यह लगातार छह तिमाहियों में बढ़ोतरी के बाद पहली गिरावट है। इस सेगमेंट में सैमसंग के बाद Honor, Huawei,
Motorola और Xiaomi हैं। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint की रिपोर्ट के अनुसार, तीसरी तिमाही में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स में कमी का बड़ा कारण सैमसंग के Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 की कमजोर बिक्री हो सकता है। हालांकि, इसके बावजूद कंपनी की इस मार्केट में 56 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। Counterpoint के इंटरनेशनल फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट ट्रैकर से पता चलता है कि चीन के स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग की बिक्री घटी है। इसके पीछे Honor और Xiaomi और Huawei के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री बढ़ना एक प्रमुख कारण है। इसके अलावा सैमसंग को कुछ मार्केट्स में Motorola के Razr फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से कड़ी टक्कर मिल रही है।