Moto Z4, Motorola One Zoom Android 10 Update: ऐसा प्रतीत हो रहा है कि Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला हाल ही में लॉन्च किए गए अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटोरोला वन ज़ूम और मोटो ज़ेड4 को एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन Android 10 देने की तैयारी में है। Motorola One Zoom और Moto Z4 दोनों ही हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर पर चलते हैं। मोटो ज़ेड4 कंपनी की ज़ेड सीरीज़ में लेटेस्ट स्मार्टफोन है, दोनों ही फोन एंड्रॉयड पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ उतारे गए हैं लेकिन अब Motorola ब्रांड के दोनों ही हैंडसेट को वाई-फाई एलायंस वेबसाइट पर एंड्रॉयड 10 के साथ स्पॉट किया गया है।
Motorola One Zoom, Moto Z4 Update
मोटोरोला ब्रांड के दोनों ही हैंडसेट
वाई-फाई एलायंस वेबसाइट पर
स्पॉट किए गए हैं और सबसे पहले
Nashville Chatter ने रिपोर्ट किया है। सर्टिफिकेशन के समय दोनों ही डिवाइस एंड्रॉयड 10 पर चल रही थी।
Motorola One Zoom का मॉडल नंबर XT2010-1 और
Moto Z4 का मॉडल नंबर XT1980-4 है।
सर्टिफिकेशन के आधार पर यह स्पष्ट है कि मोटोरोला वन ज़ूम और मोटो ज़ेड4 दोनों ही स्मार्टफ़ोन Android 10 के लिए तैयार हैं। एंड्रॉयड 10 अपडेट को भविष्य में इन हैंडसेट के लिए रोल आउट किया जा सकता है। ये एंड्रॉयड 10 पर अपडेट होने वाले पहले मोटोरोला स्मार्टफोन होंगे।
Motorola One Zoom को कुछ समय पहले लॉन्च किया गया है और यह क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ आता है। यह स्मार्टफोन के लिए पहला प्रमुख सॉफ्टवेयर अपडेट होगा। गौर करने वाली बात यह है कि Motorola ने इन दोनों ही हैंडसेट को भारत में लॉन्च नहीं किया है।