Motorola One Zoom और Moto E6 Plus हुए लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

Motorola One Zoom, Moto E6 Plus: IFA 2019 में मोटोरोला वन जूम और मोटो ई6 प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। जानें दाम और स्पेसिफिकेशन।

Motorola One Zoom और Moto E6 Plus हुए लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

Motorola One Zoom, Moto E6 Plus: मोटोरोला वन ज़ूम और मोटो ई6 प्लस हुए लॉन्च

ख़ास बातें
  • Motorola One Zoom में है Qualcomm Snapdragon 675 SoC
  • Moto E6 Plus में है MediaTek Helio P22 SoC
  • 10x हाइब्रिड ज़ूम के साथ आता है मोटोरोला वन ज़ूम
विज्ञापन
Motorola One Zoom, Moto E6 Plus: IFA 2019 में मोटोरोला वन जूम और मोटो ई6 प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। मोटोरोला वन जूम में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जो 3x ऑप्टिकल जूम और 10x हाइब्रिड जूम के साथ आएगा। वहीं, दूसरी एर मोटो ई6 प्लस में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। लॉन्च इवेंट के दौरान Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने Motorola One Zoom और Moto E6 Plus की कीमत और उपलब्धता से पर्दा उठा दिया है। आइए आपको अब मोटोरोला ब्रांड के इन लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
 

Motorola One Zoom, Moto E6 Plus price

मोटोरोला वन ज़ूम की शुरुआती कीमत 429 यूरो (लगभग 34,000 रुपये) है। दूसरी ओर यूएस में मोटोरोला वन ज़ूम की कीमत 449.99 डॉलर (लगभग 32,400 रुपये) होगी। Motorola One Zoom के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्रॉन्ज, कॉस्मिक पर्पल और इलेक्ट्रिक ग्रे।

दूसरी ओर, मोटो ई6 प्लस की शुरुआती कीमत 139 यूरो (लगभग 11,000 रुपये) है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Moto E6 Plus के सिल्वर ग्रे कलर वेरिएंट को उतारा गया है। Motorola ने फिलहाल इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी है कि आखिर मोटोरोला वन जूम और मोटो ई6 प्लस को भारतीय बाजार में कब तक उतारा जाएगा।
 

Motorola One Zoom specifications

डुअल-सिम (नैनो) वाला मोटोरोला वन जूम एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है और इसमे 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) ओलेड मैक्स विज़न डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए 2.5डी पनाडा किंग ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। फोन के पिछले हिस्से में 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है।

मोटोरोला वन ज़ूम में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस (117 डिग्री) कैमरा, 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम, OIS) और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Motorola One Zoom में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप- सी (वर्जन 3.1) और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है।

एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन की लंबाई-चौड़ाई 158x75x8.8 मिलीमीटर और वजन 190 ग्राम है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएए की बैटरी है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
 

Moto E6 Plus specifications

डुअल-सिम (माइक्रो+ नैनो) वाला मोटो ई6 प्लस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है और इसमे 6.1 इंच का फुल-एचडी+ (720x1560 पिक्सल) ओलेड मैक्स विज़न डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। दो रैम वेरिएंट उतारे गए हैं, एक 2 जीबी और दूसरा 4 जीबी रैम के साथ।
 
3hr486qk

Moto E6 Plus: मोटो ई6 प्लस में दो रियर कैमरे हैं

मोटो ई6 प्लस में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, इसका अपर्चर एफ/2.0 और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, इसका अपर्चर एफ/2.0 है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 2 स्टोरेज वेरिएंट उतारे गए हैं, एक 32 जीबी और दूसरा 64 जीबी स्टोरेज के साथ, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

कनेक्टिविटी के लिए मोटो ई6 प्लस में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन की लंबाई-चौड़ाई 155.6x73.06x8.6 मिलीमीटर और वजन 149.7 ग्राम है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,000 एमएए की बैटरी है। इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.40 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675
फ्रंट कैमरा25-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 16-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 9.0
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.10 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो पी22
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम2 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता3000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 9.0 Pie
रिज़ॉल्यूशन720x1560 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. UPI के लिए NPCI का 30 करोड़ नए यूजर्स जोड़ने का टारगेट
  2. LG Xboom Buds: पॉपुलर अमेरिकन रैपर द्वारा ट्यू्न्ड TWS ईयरबड्स हुए लॉन्च, जानें कीमत
  3. Vi ने लॉन्च किया नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान, 28 दिनों तक रोज मिलेगा 1GB डेटा, फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग
  4. OnePlus 13T Launch: 24 अप्रैल को आ रहा है OnePlus का 'छोटी' स्क्रीन वाला स्मार्टफोन
  5. Ola Electric की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster X की जल्द शुरू होगी डिलीवरी
  6. हर मंगलवार सिर्फ Rs 99 में मूवी, IMAX, 3D, 4DX सबकुछ सस्ता! जानें क्या है PVR INOX का यह ऑफर
  7. Acer Super ZX, Super ZX Pro भारत में 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  8. MG Motor की  Windsor EV ने बनाया रिकॉर्ड, लॉन्च के 6 महीने में बिकी 20,000 यूनिट्स 
  9. Samsung की 'Big League' सेल में Rs 2 लाख तक का TV फ्री, जानें कौन से TV पर मिल रहे हैं डील्स
  10. 12 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google Pixel 9, देखें पूरी डील
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »