Moto Z4 से संबंधित पहले भी कई लीक सामने आ चुके हैं। अब हाल ही में Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola के मोटो ज़ेड4 को गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग से Moto Z4 के हार्डवेयर से संबंधित कई अहम जानकारियां सामने आई हैं जैसे कि फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम वेरिएंट को उतारा जा सकता है। लिस्टिंग से इस बात का भी पता चला है कि Moto Z4 एंड्रॉयड पाई के साथ आएगा।
बेंचमार्क प्लेटफॉर्म पर Moto Z4 ने सिंगल कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमश: 2,346 और 6,248 स्कोर किया है। इसके अलावा लिस्टिंग से पता चला है कि फोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट और मोटो ज़ेड4 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर हो सकता है। चिपसेट का कोडनेम एसएम6150 लिखा दिख रहा है जो दरअसल में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का हिस्सा है।
Moto Z4 की
गीकबेंच लिस्टिंग को टिप्स्टर Venkatesh Babu.G. द्वारा
स्पॉट किया गया था।
Moto Z4 में हो सकता इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
Photo Credit: Geekbench
इसके अलावा पिछले लीक से यह भी संकेत मिला था कि Moto Z4 में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। Moto Z4 के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले हो सकता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 हो सकता है। मोटोरोला के आधिकारिक लॉन्च से पहले ही मोटो जे़ड4 को कुछ दिनों पहले अमेज़न पर भी सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया था।
सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिल सकती है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो फोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है जो पिक्सल बाइनिंग तकनीक की मदद से 12 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन की तस्वीरें लेगा।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Moto Z4 में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,600 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है लेकिन फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी या नहीं।