Motorola Edge 50 Fusion, Edge 50 Ultra हुए 50MP कैमरा, 125W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च

Motorola Edge 50 Ultra में 6.7 इंच की फुल-एचडी+ pOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,220 x 2,712 पिक्सल है।

Motorola Edge 50 Fusion, Edge 50 Ultra हुए 50MP कैमरा, 125W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च

Photo Credit: Motorola UK

Motorola Edge 50 Ultra में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा है।

ख़ास बातें
  • Motorola Edge 50 Ultra में 6.7 इंच की फुल-एचडी+ pOLED डिस्प्ले दी गई है।
  • Motorola Edge 50 Ultra में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा है।
  • Motorola Edge 50 Ultra की शुरुआती कीमत EUR 999 (लगभग 88,900 रुपये) है।
विज्ञापन
Motorola ने ग्लोबल स्तर पर Motorola Edge 50 Ultra और Edge 50 Fusion को मंगलवार को लॉन्च कर दिया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ 16GB तक रैम है। अल्ट्रा मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा है, जबकि फ्यूजन मॉडल में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। Edge 50 Ultra में 4,500mAh बैटरी और 5,000mAh बैटरी दी गई है। यहां हम आपको Motorola Edge 50 Ultra और Edge 50 Fusion के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Motorola Edge 50 Ultra, Motorola Edge 50 Fusion की कीमत


Motorola Edge 50 Ultra की शुरुआती कीमत EUR 999 (लगभग 88,900 रुपये) है, वहीं Motorola Edge 50 Fusion की शुरुआती कीमत EUR 399 (लगभग 35,900 रुपये) है। फोन आने वाले कुछ हफ्तों में एशिया, यूरोप, लैटिन अमेरिका और ओशिनिया के चुनिंदा बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। मोटोरोला ने अभी तक इन दोनों फोन को भारत में लॉन्च करने की जानकारी नहीं दी है।

Motorola Edge 50 Ultra वीगन लेदर फिनिश और थर्ड नॉर्डिक वुड पैटर्न के साथ फॉरेस्ट ग्रे और पीच फज शेड्स में उपलब्ध है। वहीं Motorola Edge 50 Fusion हॉट पिंक और मार्शमैलो ब्लू कलर्स में उपलब्ध है जो वीगन लैदर बैक और फॉरेस्ट ब्लू ऑप्शन के साथ आता है।


Motorola Edge 50 Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन


Motorola Edge 50 Ultra में 6.7 इंच की फुल-एचडी+ pOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,220 x 2,712 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट, 2,500 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और 93.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 SoC से लैस है। इसमें 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड हैलो यूआई के साथ आता है। Edge 50 Ultra में 4,500mAh की बैटरी दी है जो कि 125W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो Edge 50 Ultra में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। वहीं फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल 5G, 4G, वाई-फाई, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, बेइदौ, NavIC, NFC, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग है। डाइमेंशन के मामले में फोन की लंबाई 161.09 मिमी, चौड़ाई 72.38 मिमी, मोटाई 8.59 मिमी और वजन 197 ग्राम है।


Motorola Edge 50 Fusion के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन


Motorola Edge 50 Fusion में 6.7 इंच की फुल-एचडी+ pOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज, 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 92 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड हैलो यूआई पर चलता है। Edge 50 Fusion में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो Edge 50 Fusion के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्पी कैमरा है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 161.9 मिमी, चौड़ाई 73.1 मिमी, मोटाई 7.9 मिमी और वजन 174.9 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, 4जी, वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, बेइदौ, क्यूजेडएसएस, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें Edge 50 Ultra जैसा बायोमेट्रिक सेंसर और आईपी रेटिंग दी गई है।
   
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.70 इंच
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 14
रिज़ॉल्यूशन2400x1080 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.70 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3
फ्रंट कैमरा50-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल + 64-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज512 जीबी
बैटरी क्षमता4500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 14
रिज़ॉल्यूशन1220x2712 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »