लेनोवो ने भारत में पिछले साल भारत में अपना मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन
लॉन्च किया था। अब यह डिवाइस फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। Moto Z2 Play की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दिया गया मोटो मॉड्स के लिए सपोर्ट। मोटो ज़ेड2 प्ले की कीमत 27,999 रुपये है।
Moto Z2 Play की पहली सेल में फ्लिपकार्ट ने 'नो कॉस्ट ईएमआई' विकल्प के साथ
लिस्ट दिया है। एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्डधारकों को 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है और चुनिंदा मॉड्स खरीदने पर 55 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। अगर आप मोटो ज़ेड2 प्ले के साथ हैसलब्लैड ट्रू ज़ूम कैमरा और जेबीएल साउंडबूस्ट स्पीकर मॉड्स भी खरीदते हैं तो मॉड्स पर 57 प्रतिशत तक की छूट के साथ 45,997 रुपये चुकाने होंगे।
फ्लिपकार्ट 599 रुपये में बायबैक गारंटी ऑफर भी कर रही है। इसके तहत यूज़र को छह से आठ महीने के अंदर मोटो ज़ेड2 प्ले को फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज करने पर गारंटीड 11,000 रुपये मिलेंगे। 9 से 12 महीने के अंदर एक्सचेंज करने पर, एक्सचेंज वेल्यू 8,500 रुपये रह जाएगी। इसके अलावा, लेनोवो ने जियो यूज़र के लिए अतिरिक्त 100 जीबी रिलायंस जियो 4जी डेटा देने का भी ऐलान किया है।
मोटो ज़ेड2 प्ले के स्पेसिफिकेशनस्पेसिफिकेशन की बात करें तो Moto Z2 Play एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 626 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहकों के पास दो विकल्प होंगे- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज या 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। इसके अलावा फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौज़ूद है।
कैमरे की बात करें तो मोटो ज़ेड2 प्ले में 12 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है। यह लेज़र और डुअल ऑटोफोकस लेंस के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर आपको 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। इसके साथ पहली बार मोटो ने डुअल सीसीटी फ्लैश दिया है। मज़ेदार बात यह है कि स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी है जो मोटो ज़ेड प्ले की 3510 एमएएच की बैटरी की तुलना में छोटी है।
मोटो ज़ेड2 प्ले वाटर रेप्लेंट भी है और इसमें नैनो कोटिंग का इस्तेमाल हुआ है। यह 5.99 मिलीमीटर मोटा है। स्मार्टफोन पुराने मोटो मॉड्स तो सपोर्ट करेगा ही, साथ में नए मॉड्स को भी जिन्हें इसके साथ लॉन्च किया गया है। मोटो ज़ेड2 प्ले में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/जी/बी/एन, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी, एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक, एनएफसी, एफएम रेडियो और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फ़ीचर हैं। सेंसर की बात करें तो फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं। फोन का वज़न 145 ग्राम है और डाइमेंशन 156.2x76.2x5.99 मिलीमीटर है।