इंटरनेशनल मार्केट में इस स्मार्टफोन को Motorola Edge 70 Ultra के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इसमें Qualcomm के चिपसेट का इस्तेमाल हो सकता है
यह एक सांकेतिक इमेज है
बड़े डिवाइसेज मेकर्स में Motorola की X सीरीज में एक नया स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है। यह Moto X70 Ultra हो सकता है। इंटरनेशनल मार्केट में इस स्मार्टफोन को Motorola Edge 70 Ultra के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इसमें Qualcomm के चिपसेट का इस्तेमाल हो सकता है।
इस स्मार्टफोन की बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर मॉडल नंबर - XT2603-1 के साथ लिस्टिंग हुई है। इस चिपसेट में 3.32 GHz पर ऑपरेट करने वाले छह कोर्स और 3.65 GHz पर दो परफॉर्मेंस कोर्स हैं। इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 829 GPU दिया गया है। यह चिपसेट क्वालकॉम का आगामी Snapdragon 8 Gen 5 हो सकता है।
Moto X70 Ultra में OLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ मिल सकता है। इस स्मार्टफोन के रियर में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। इस लिस्टिंग से Moto X70 Ultra के बाकी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं मिली है। यह Moto Edge 50 Ultra की जगह ले सकता है। इसमें Android 16 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है। हाल ही में मोटोरोला ने Edge 60 Neo को लॉन्च किया था। यह कंपनी की Edge सीरीज में नया स्मार्टफोन है। कंपनी ने पिछले वर्ष Edge 50 Neo को पेश किया था। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच फ्लैट pOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7400 का इस्तेमाल किया गया है।
Moto Edge 50 Ultra को 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज और 12 GB + 256 GB के वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है। इसे PANTONE Latte, PANTONE Frostbite, PANTONE Poinciana और PANTONE Grisaille कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। डुअल सिम (नैनो) वाले इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच फ्लैट pOLED LTPO डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 3,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसके डिस्प्ले के लिए Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन दिया गया है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा f/1.8 अपार्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 68 W टर्बो चार्जिंग और 15 W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।