Moto S30 Pro को गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया। Motorola का लेटेस्ट स्मार्टफोन फुल-एचडी + रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड OLED डिस्प्ले से लैस है। यह Snapdragon 888 Plus चिपसेट से लैस है। एंड्रॉइड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर हैं। Moto S30 Pro में 4,270mAh की बैटरी है जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन 4 कलर ऑप्शन में आता है और वर्तमान में लेनोवो की चीन वेबसाइट पर रिजर्वेशन लाइव है।
Moto S30 Pro की कीमत
कीमत की बात की जाए तो
Moto S30 Pro के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 यानी कि 26,000 रुपये है, लेकिन यह CNY 1,999 यानी कि 23,600 रुपये में बिक रहा है। वहीं इसके 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 यानी कि 31,900 रुपये है, लेकिन अभी CNY 2,499 रुपये यानी कि 29,500 रुपये में बिक रहा है। वहीं 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,899 यानी कि 34,200 रुपये है, लेकिन अभी CNY 2,699 यानी कि 31,900 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो Moto S30 की बिक्री चीन में 8 बजे (5:30pm IST) से होगी। कलर ऑप्शन की बात करें तो Clear Frost White, Ink Rhyme Black, Moonlit Night और Spring River Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Moto S30 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Moto S30 Pro में 6.55 इंच की 53 डिग्री कर्व्ड OLED फुल HD+ रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और 360Hz टच सैंपलिंग रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 888 Plus चिपसेट और VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो MyUI बेस्ड एंड्रॉयड 12 पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB LPDDR5 RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।
कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 13 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 4,270mAh की बैटरी दी गई है जो कि 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Moto S30 Pro में ड्यूल स्टीरियो, इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।