Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola अपनी मिड-रेंज सीरीज का विस्तार करते हुए Moto G7 और Moto G7 Plus को लॉन्च कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि मोटो जी7 और मोटो जी7 प्लस से अगले साल पर्दा उठ सकता है। 2019 में इन दोनों स्मार्टफोन के अलावा मोटो जे़ड3 के अपग्रेड वर्जन Moto Z4 को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले कई लीक रिपोर्ट सामने आने लगी हैं। हाल ही में एक टिप्स्टर ने Moto G7, Moto G7 Plus और Moto Z4 के कुछ स्पेसिफिकेशन को लीक किया है।
मोटो जे़ड4 के प्रमुख फीचर की बात करें तो यह हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8150 चिपसेट से लैस हो सकता है। याद करा दें कि Motorola के मोटो जेड़3 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ था। इसके अलावा टिप्स्टर Andri Yatim द्वारा किए
ट्वीट से पता चलता है कि स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Moto G7 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं, Moto G7 Plus में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 या अन्य किसी प्रोसेसर के साथ 4 जीबी/ 6 जीबी रैम हो सकती है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 64 जीबी स्टोरेज दिए जानें की उम्मीद है।
अब बात Moto Z4 फ्लैगशिप स्मार्टफोन की। मोटोरोला ब्रांड का यह हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8150 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 64 जीबी/ 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। तीनों ही स्मार्टफोन में स्टोरेज को बढ़ाना संभव होगा या नहीं, अभी यह पता नहीं लग पाया है। इस महीने के शुरुआत में
मोटो जी7 और
मोटो जी7 प्लस के रेंडर लीक हुए थे,जिससे फोन में वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच और दो रियर कैमरे की झलक मिली थी।