5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुए Moto G100 और Moto G50, जानें कीमत

Moto G100 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 499.99 (लगभग 42,500 रुपये) है। इस फोन की सेल यूरोप और लैटिन अमेरिका में पहले शुरू होगी। मोटो जी100 फोन इरिडिसेंट ओशन, इरिडिसेंट स्काई, और स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुए Moto G100 और Moto G50, जानें कीमत

Moto G100 फोन इरिडिसेंट ओशन, इरिडिसेंट स्काई, और स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है

ख़ास बातें
  • Moto G100 में स्थित है क्वाड रियर कैमरा सेटअप
  • Moto G50 में दिया गया है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • दोनों फोन में मौजूद है 5,000 एमएएच की बैटरी
विज्ञापन
Moto G100 और Moto G50 को यूरोपियन मार्केट में कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। मोटो जी100 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के इस चार कैमरे सेटअप का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। मोटो जी100 फोन में 3.5mm ऑडियो जैक और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर मोटो जी50 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। दोनों ही फोन 5,000 एमएएच की बैटरी से लैस हैं।
 

Moto G100 price

Moto G100 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 499.99 (लगभग 42,500 रुपये) है।  इस फोन की सेल यूरोप और लैटिन अमेरिका में पहले शुरू होगी। मोटो जी100 फोन इरिडिसेंट ओशन, इरिडिसेंट स्काई, और स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

वहीं, दूसरी ओर Moto G50 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 229.99 (लगभग 19,500 रुपये) है। वहीं, फोन में एक 4GB जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध है। इस फोन में आपको स्टील ग्रे और एक्वा ग्रीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। मोटो जी50 फोन आने वाले हफ्तों में चुनिंदा यूरोपियन मार्केट में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
 

Moto G100 specifications

हाइब्रिड डुअल-सिम (नैनो+ नैनो/माइक्रोएसडी) मोटो जी100 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ (1,080x2,520 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 21:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10 और 85 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। Moto G100 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8 GB रैम व 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसके आप 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए मोटो जी100 फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.7 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का है। सेटअप में f/2.2 लेंस और 117 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू के साथ 16 मेगापिक्सल का का वाइ-एंगल सेंसर, f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और Time of Flight सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में डुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें f/2.2 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है

मोटो जी100 में 5,000mAh की बैटरी शामिल है, जो 20W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ वी5.1, वाई-फाई 6, जीपीएस आदि शामिल है। फोन का डायमेंशन 168x74x10mm और वज़न 207 ग्राम है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इसमें फेस अनलॉक भी दिया गया है।
 

Moto G50 specifications

हाइब्रिड डुअल-सिम (नैनो+ नैनो/हाईब्रिड) मोटो जी50 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले मिलता है, जो 269 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 85 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। Moto G50 फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 4 GB रैम मौजूद है। स्टोरेज के मामले में फोन में 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसे आप 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।
moto

फोटोग्राफी के लिए मोटो जी50 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.7 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का है। सेटअप में f/2.4 लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.2 लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

मोटो जी50 में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 15 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वी5, एनएफसी, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक, Wi-Fi 802.11 ac और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन का डायमेंशन 165x75x9mm और भार 192 ग्राम है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.70 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा64-मेगापिक्सल + 16-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + ToF
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1080x2520 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.50 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन720x1600 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टो मार्केट में गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस घटकर 84,300 डॉलर
  2. Xiaomi ने लॉन्च किया फ्लोर पर खड़ा होने वाला AC, कूलिंग के साथ हीटिंग भी करता है सपोर्ट; जानें कीमत
  3. Infinix Note 50X 5G भारत में Rs 12 हजार से भी सस्ते में होगा लॉन्च, होगी 5500mAh बैटरी, 45W चार्जिंग, जानें सबकुछ
  4. Gmail में अब तेजी से सर्च कर पाएंगे ईमेल, Google ने पेश किया नया AI फीचर
  5. Google Pixel 9a में नहीं मिलेंगे Pixel 9 वाले ये AI फीचर्स, जानें सबकुछ
  6. Sunita Williams ने बनाया एक और रिकॉर्ड! स्पेस में सबसे ज्यादा देर रहने वालों की लिस्ट में इस नम्बर पर ...
  7. Infinix ने AI∞ Beta Plan कर दिया पेश, जानें कैसे करेगा स्मार्टफोन यूजर्स की लाइफ को आसान
  8. Vivo X200 Ultra में होगा सबसे धांसू कैमरा! टेस्ट यूनिट से हुआ खुलासा
  9. Infinix Note 50 Pro+ 5G लॉन्च हुआ '24GB रैम', 100W चार्जिंग जैसे धांसू फीचर्स के साथ, जानें कीमत
  10. BSNL के 4G नेटवर्क का जून से 5G पर होगा अपग्रेड
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »