Moto G200 स्मार्टफोन के कथित रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं, जिसके जरिए यह संकेत मिले हैं कि Moto G100 स्मार्टफोन का सक्सेसर 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। सेल्फी के लिए फोन में होल-पंच डिस्प्ले मौजूद होगा। लीक रेंडर्स से मालूम चला है कि यह स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट में दस्तक दे सकता है। मोटो जी200 फोन कथित रूप से क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिल सकती है। पुरानी रिपोर्ट की मानें, तो फोन एंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ आएगा। हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि फिलहाल कंपनी ने मोटो जी200 फोन की लॉन्चिंग व स्पेसिफिकेशन को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।
TechnikNews द्वारा शेयर किए गए रेंडर्स के अनुसार,
Moto G200 फोन ब्लैक और ग्रेडिएंट ब्लू कलर वेरिएंट में आ सकता है। लीक रेंडर्स में फोन का रियर पैनल भी देखने को मिला है, जिससे संकेत मिलता है कि इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। डिवाइस के बैक पर
Motorola लोगो भी मौजूद है, हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह फोन रियर माउंटिड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा या फिर इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। मोटो जी200 की बैटरी क्षमता संबंधी जानकारी फिलहाल साफ नहीं है।
पिछले दिनों सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, मोटो जी200 फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा और इसमें फुल-एचजी+ डिस्प्ले के साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिलेगी। रिपोर्ट के अनुसार, Moto G200 स्मार्टफोन का कोडनेम "Yukon / Xpeng" होगा और इसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया जा सकता है, जो शायद मैक्रो फोटोग्राफी को भी सपोर्ट करता होगा। साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। यह चीन में Motorola Edge S30 के रूप में लॉन्च हो सकता है।
याद दिला दें, इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ
Moto G100 फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Moto G100 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8 GB रैम व 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसके आप 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए मोटो जी100 फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। मोटो जी100 में 5,000mAh की बैटरी शामिल है, जो 20W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट करती है।