Moto G50 5G स्मार्टफोन को चीन में कंपनी के किफायती 5जी स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। चीन से पहले यह स्मार्टफोन यूरोपियन मार्केट में दस्तक दे चुका है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, यह फोन 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर व 8 जीबी रैम से लैस है। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए यह फोन तीन बैक कैमरों से लैस है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। लम्बे समय तक फोन के इस्तेमाल के लिए फोन में 5,000 एमएएच तक की बैटरी दी है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।
Moto G50 5G price
Moto G50 5G स्मार्टफोन की कीमत चीन में CNY 1,499 (लगभग 17,167 रुपये) है, यह फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। यह फोन चीन में Lenovo की आधिकारिक
वेबसाइट, JD.com, और Tmall.com के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
Moto G50 specifications
मोटो जी50 5जी स्मार्टफोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का मैक्स विज़न एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) वाटरड्रॉप डिस्प्ले मिलता है, जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 269 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 85 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। Moto G50 5G फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोन की स्टोरेज को आप 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए मोटो जी50 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.7 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का है। सेटअप में f/2.4 लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.2 लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
मोटो जी50 में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 15 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, ब्लूटूथ वी5, एनएफसी, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक, Wi-Fi 802.11 ac और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन का डायमेंशन 165x75x9mm और भार 192 ग्राम है।