मोटो जी (जेन 4) स्मार्टफोन 17 मई को हो सकता है भारत में लॉन्च

मोटो जी (जेन 4) स्मार्टफोन 17 मई को हो सकता है भारत में लॉन्च
विज्ञापन
मोटोरोला अपने मोटो जी सीरीज के फोर्थ जेनरेशन स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। दरअसल, गुरुवार को कंपनी की भारतीय इकाई ने 17 मई को नई दिल्ली में होने वाले एक इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू किया। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दिन मोटो जी (जेन 4) ऊर्फ मोटो जी4 को लॉन्च किया जाएगा। संभव है कि इसके साथ सुर्खियों का हिस्सा रहे मोटो जी4 प्लस को भी लॉन्च किया जाए जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

वैसे इनवाइट में इवेंट की तारीख को छोड़कर और किसी भी चीज़ का ज़िक्र नहीं है। अनुमान है कि पिछले जेनरेशन वाले मोटो जी (जेन 3) हैंडसेट की तरह मोटो जी (जेन 4) को भी सबसे पहले भारत में ही लॉन्च किया जाए। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों हैंडसेट के बारे में और खुलासे करेगी।

ध्यान रहे कि लेनोवो ने पहले ही मोटो ब्रांड को 'मोटो बाय लेनोवो' के नाम से बदलने की जानकारी दी है। हो सकता है कि मोटो जी (जेन 4) स्मार्टफोन को पिछले जेनरेशन के डिवाइस से उलट कुछ अलग नाम से पेश किया जाए।

हाल के दिनों में मोटो जी फोर्थ जेन और मोटो जी4 प्लस के बारे में कई खुलासा हुए हैं। हालांकि, कंपनी ने इन खुलासों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

इस हफ्ते की शुरुआत में मोटो जी (जेन 4) के प्रोटोटाइप का वीडियो सामने आया था। और मोटो जी4 प्लस की तस्वीरें लीक हुई थीं। लीक हुई तस्वीर में मोटो जी4 प्लस का व्हाइट कलर वेरिएंट नज़र आ रहा था जिसमें होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होने की उम्मीद है। तस्वीर में इस हैंडसेट के स्पीकर ग्रिल, फ्रंट कैमरा, रियर कैमरा और ऑटोफोकस सेंसर नज़र आ रहे हैं। कंपनी का लोगो प्राइमरी कैमरे के नीचे मौजूद है। इसके दो माइक्रोफोन भी नज़र आ रहे हैं जो फिंगरप्रिंट सेंसर और रियर कैमरे के पास मौजूद हैं।

दूसरी तरफ, वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर मोटो जी (जेन 4) के प्रोटोटाइप का वीडियो जारी किया गया था। हालांकि इसे बाद में हटा लिया गया। इस वीडियो में नज़र आ रहे हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। काले रंग के इस स्मार्टफोन की तुलना 2014 के मोटो एक्स मॉडल से की गई थी। इतना तो साफ है मोटो जी सीरीज का अगला फोन पुराने जेनरेशन के हैंडसेट से ज्यादा बड़ा है। वीडियो में स्मार्टफोन को चारो तरफ से दिखाने के अलावा एक्टिव डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के बारे में भी बताया गया है। गौर करने वाली बात है कि यह तकनीक पहले से ही मोटो हैंडसेट का हिस्सा रही है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme Narzo 90x 5G vs Poco C85 5G vs Redmi 15C 5G: देखें कौन सा फोन है बेस्ट?
  2. Tesla के चीफ Elon Musk बने 600 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले पहले शख्स
  3. आखिर दुनिया में क्यों खत्म हो रही हैं रैम चिप, महंगे होंगे स्मार्टफोन और कंप्यूटर!
  4. मैसेज ट्रांसलेशन से लेकर AI समरी तक WhatsApp के ये टॉप 5 फीचर्स बदल देंगे आपका अनुभव
  5. Realme Narzo 90 5G, Narzo 90x 5G भारत में 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च
  6. SBI YONO 2.0: GPay, PhonePe को टक्कर देने मैदान में उतरा देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक!
  7. Tata Sierra को ऑनलाइन कैसे करें बुक, जानें प्रोसेस से लेकर कीमत तक
  8. Passport में घर बैठे बदले एड्रेस, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया
  9. Rs 149 में Apple बनाएगा आपको फिट! भारत में लॉन्च हुआ Fitness+
  10. BTS से लेकर Salman Khan की वाइफ तक, 2025 में Alexa से क्या-क्या पूछते रहे भारतीय? यहां जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »