मोटो ई सीरीज़ के चौथे जेनरेशन डिवाइस के बारे में
एक बार फिर जानकारी सामने आई है। इस बार सुर्खियों का हिस्सा बना है
Moto E4 Plus। इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन पहले भी सार्वजनिक किए जा चुके हैं। अब मोटो ई4 प्लस की कीमत के बारे में पता चला है।
एंड्री यातिम नाम के एक
ट्विटर यूज़र के मुताबिक, Moto E4 Plus के अनलॉक्ड वर्ज़न की कीमत 159.95 यूरो (करीब 11,500 रुपये) होगी। गौर करने वाली बात है कि पहले कीमत और भी ज़्यादा होने का
दावा किया जा चुका है। पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो ई4 प्लस के दो वेरिेएंट होंगे। इनकी कीमत 190 यूरो (करीब 13,300 रुपये) से शुरू होगी। 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत और भी ज़्यादा होने का अनुमान है। अब सही दावा किसका है। इसका खुलासा तो फोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने के बाद ही होगा। इतना तय है कि दाम क्षेत्र पर भी निर्भर करेंगे।
यातिम ने हैंडसेट की कीमत के साथ इसके एक रेंडर इमेज को भी सार्वजनिक किया। इससे
पुराने दावों की पुष्टि हुई है। मोटो ई4 प्लस, मोटो ई4 की तुलना में थोड़ा ही बड़ा है। डिज़ाइन में कुछ बदलाव ज़रूर किए गए हैं। गौर करने वाली बात है कि इसके फ्रंट पैनल पर एक होम बटन होगा जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी इंटिग्रेटेड होगा। दूसरी तरफ, मोटो ई4 में कोई होम बटन नहीं होगा। दोनों ही फोन में फ्रंट कैमरे की जगह में भी थोड़ा अंतर है। रेंडर इमेज से पता चलता है कि मोटो ई4 प्लस में मोटो ई4 की तुलना में ज़्यादा बेज़ल दिए गए हैं।
मोटो ई4 प्लस के एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलने की
ख़बरें हैं। फोन में 5.5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले और 1.25 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6737एम प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 2 जीबी या 3 जीबी रैम के साथ माली-टी720एमपी2 जीपीयू हो सकता है। फोन में 16 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
रियर कैमरे की बात करें तो Moto E4 Plus फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा होने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल सेंसर होगा। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी हो सकती है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी (चुनिंदा मार्केट), वाई-फाई 802.11 एन, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस जैसे फ़ीचर दिए जा सकते हैं।
17 जून को इस हैंडसेट के साथ
Moto E4 को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। पुरानी रिपोर्ट से पता चला है कि Moto E4 के अनलॉक्ड वर्ज़न की कीमत 150 यूरो (करीब 10,500 रुपये) होगी।