मोटो ई3 पावर को भारतीय मार्केट में
लॉन्च कर दिया गया है। यह ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सोमवार की रात 11 बजकर 59 मिनट से उपलब्ध होगा। यह मोटोरोला की ई-सीरीज का तीसरा हैंडसेट है। इस हैंडसेट के जरिए कंपनी की कोशिश 10,000 रुपये से कम के प्राइस रेंज में अपनी हिस्सेदारी को और मजबूत करने की है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में मोटोरोला द्वारा भारत में लॉन्च किए गए लगभग सभी हैंडसेट इस प्राइस रेंज के ऊपर के रहे हैं। मोटोरोला के इस हैंडसेट की भिड़ंत शाओमी के रेडमी 3एस प्राइम से होगी जिसे हमने अपने रिव्यू खूब सराहा था।
(जानें:
मोटो ई3 पावर बनाम शाओमी रेडमी 3एस प्राइम)
आइए यह जानने की कोशिश करते हैं मोटो ई3 पावर में क्या कुछ-खास है...
बैटरीफोन का नाम ही बैटरी क्षमता से प्रेरित लगता है। यह 3500 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा, यानी आपको एक दिन में ही बैटरी खत्म हो जाने की टेंशन से मुक्ति मिल जाएगी। बड़ी बैटरी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस फोन में 10 वॉट का रैपिड चार्जर दिया है। इसके बारे में दावा किया गया है कि मात्र 15 मिनट तक चार्ज करने पर 5 घंटे तक बैटरी लाइफ मिल जाएगी।
(जानें:
मोटो ई3 पावर के सारे स्पेसिफिकेशन)
कैमरामोटो ई3 पावर में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। यह बर्स्ट, पनोरमा और एचडीआर मोड से लैस है। यूज़र स्क्रीन पर कहीं भी टैप करके तस्वीरें ले पाएंगे। सेल्फी कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ब्यूटीफिकेशन मोड भी दिया गया है।
स्टॉक एंड्रॉयडयह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। मोटोरोला के हैंडसेट के लिए अच्छी बात है कि यह लगभग स्टॉक एंड्रॉयड से लैस होता है। इसके अलावा ओएस को समय-समय पर अपडेट मिलते रहते हैं।
ऑफरफ्लिपकार्ट पहले दिन की सेल में ग्राहकों को कई शानदार ऑफर भी दे रही है। इसके साथ 7,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। 599 रुपये का सेनडिस्क माइक्रोएसडी कार्ड मुफ्त मिल रहा है। एसबीआई का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 800 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके अलावा यह रिलायंस जियो वेलकम ऑफर के साथ आएगा।