Moto E22 और Moto E22i को इस हफ्ते कई मार्केट में लॉन्च किया गया। ई-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन में MediaTek Helio G37 SoC, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले और 4,020mAh बैटरी शामिल हैं। एंट्री-लेवल स्मार्टफोन आने वाले हफ्तों में अन्य बाजारों में लॉन्च किए जाएंगे। इनमें आपको 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। मोटोरोला ने दोनों हैंडसेट पर साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ-साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्टेड स्टीरियो स्पीकर भी दिए हैं।
Moto E22 and Moto E22i price, availability
Moto E22 की कीमत 139.99 यूरो (लगभग 11,150 रुपये) है और यह एस्ट्रो ब्लैक के साथ-साथ क्रिस्टल ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।
Moto E22i की कीमत 129.99 यूरो (लगभग 10,300 रुपये) है और यह ग्रेफाइट ग्रे के साथ-साथ विंटर व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है।
मोटोरोला का कहना है कि दोनों स्मार्टफोन यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होंगे।
Moto E22 and Moto E22i specifications
Moto E22 स्मार्टफोन Android 12 पर चलता है और Moto E22i में Android 12 (Go edition) मिलता है। दोनों स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आते हैं। मोटोरोला का कहना है कि ऑटो मोड चालू होने पर रिफ्रेश रेट अपने आप 90Hz और 60Hz के बीच एडजस्ट हो जाएगा। स्मार्टफोन MediaTek Helio G37 SoC से लैस हैं, जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
फोटो और वीडियो के लिए, Moto E22 और Moto E22i दोनों ही डुअल रियर कैमरों के साथ आते हैं। इनमें 16-मेगापिक्सल का एआई-पावर्ड प्राइमरी कैमरा मिलता है, जिसके साथ 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर दिया गया है। दोनों हैंडसेट में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Moto E22 डुअल कैप्चर के साथ आता है, जिससे यूजर्स एक साथ फ्रंट और रियर कैमरों से फोटो या वीडियो कैप्चर कर सकते हैं।
Moto E22 और Moto E22i दोनों ही 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आते हैं। इनमें 4,020mAh बैटरी मिलती है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर हैं। इनमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। साथ ही एक एक्टिवेट पावर टच फीचर भी है, जो फिंगरप्रिंट रीडर पर डबल टैप करके ऐप शॉर्टकट खोलता है।