माइक्रोमैक्स (Micromax) की सब्सिडियरी कंपनी यू टेलीवेंचर्स (Yu Televentures) ने जानकारी दी है कि यू यूफोरिया (Yu Yuphoria) स्मार्टफोन भारत में बिना रजिस्ट्रेशन के मिलेगा। स्मार्टफोन का ओपन सेल मंगलवार से शुरू होगा और यह गुरुवार तक चलेगा। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बताया कि ओपन सेल में जो यूनिट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, वे सारे 'मेड इन इंडिया' बैच के हैं। Yu ने यह भी घोषणा की कि 1,00,000 से ज्यादा 'मेड इन इंडिया' Yuphoria स्मार्टफोन ओपन सेल के जरिए कंज्यूमर्स के लिए उपलब्ध होंगे।
Yuphoria स्मार्टफोन पहले की तरह कपंनी के एक्सक्लूसिव ऑनलाइन रिटेल पार्टनर अमेजन (Amazon) पर बिकेंगे।
कंपनी ने इसकी घोषणा अपने ट्विटर प्रोफाइल पर भी की। पोस्ट में लिखा गया है, "तीगुनी खुशी के लिए तैयार हो जाइए! #Yuphoria - मेड इन इंडिया" इस ट्वीट के साथ एक इमेज भी पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा हुआ था, "कोई रजिस्ट्रेशन नहीं, कोई समय सीमा नहीं"
Yuphoria स्मार्टफोन के ओपन सेल का मतलब है कि कंज्यूमर को सेल के दौरान हैंडसेट खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आपको बता दें कि इस हैंडसेट की कीमत 6,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसके ऊपर Cyanogen OS 12 का इस्तेमाल किया गया है। Yuphoria स्मार्टफोन में 1.2GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 410 (MSM8916) प्रोसेसर है, जिसके साथ है 2GB का रैम (RAM)। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में Adreno 306 GPU प्रोसेसर के साथ इंटिग्रेटेड है। स्मार्टफोन 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। डुअल सिम हैंडसेट Yuphoria 4G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है। डिवाइस में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, गायरोस्कोप और ई-कंपास जैसे फीचर हैं।
Yuphoria स्मार्टफोन में f/2.2 लेंस और LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके साथ हैंडसेट में f/2.0 एपरचर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो डिवाइस LTE, 3G, GPRS/ EDGE, वाई-फाई 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, GPS और माइक्रो-यूएसबी को सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 2230mAh की बैटरी है और इसका वजन है 143 ग्राम।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: