माइक्रोमैक्स के यू टेलीवेंचर्स ब्रांड ने जानकारी दी है कि इस साल कंपनी के लोकप्रिय हैंडसेट यू यूनीक, यू यूरेका और यू यूटोपिया का अपग्रेडेड वेरिएंट लॉन्च होंगे।
यू के संस्थापक राहुल शर्मा ने कंपनी की इस योजना का खुलासा किया और कहा कि ये सारे हैंडसेट 2016 में लॉन्च किए जाएंगे। राहुल शर्मा ने इसके अलावा कोई और जानकारी नहीं दी, ख़ासकर इन फोन में सायनोजेन ओएस या स्टॉक एंड्रॉयड इस्तेमाल किए जाने के संबंध में।
हालांकि, उन्होंने आने वाले महीनों में लॉन्च होने वाले इन हैंडसेट के नाम के बारे मे ज़रूर बताया।
यू यूरेका के अगले वेरिएंट को यू यूरेका 2,
यू यूनीक के वेरिएंट को यू यूनीक 2 और
यू यूटोपिया के वेरिएंट को यूटोपिया 2 का नाम दिया जाएगा। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इन स्मार्टफोन के बारे में और जानकारी सामने आएगी।
इस खुलासे पहले
यू यूरेका के अपग्रेडेड वेरिएंट के बारे में जानकारी सामने आई थी। इसका खुलासा बेंचमार्क और इंपोर्ट / एक्सपोर्ट साइट की लिस्टिंग से हुआ।
भारतीय इंपोर्ट / एक्सपोर्ट वेबसाइट ज़ौबा पर नए यू हैंडसेट को लिस्ट किया गया था जिसे 21 मार्च को भारत में लाया गया था। इस हैंडसेट का मॉडल नंबर यू5200 है। स्मार्टफोन को चीन से मंगाया गया था और इसकी घोषित कीमत 9,036 रुपये प्रति हैंडसेट थी। ध्यान रहे कि इंपोर्ट / एक्सपोर्ट वेबसाइट की प्राइस लिस्टिंग सिर्फ घोषित कीमत होती है। मार्केट में डिवाइस की कीमत आमतौर अलग होती है।
याद रहे कि माइक्रोमैक्स के यू टेलीवेंचर्स ने पिछले साल सितंबर महीने में
यू यूनीक फोन को 4,999 रुपये में लॉन्च किया था।
वहीं, 8,999 रुपये वाला यू यूरेका बजट सेगमेंट के बेहतरीन हैंडसेट में से एक रहा है। इसे दिसंबर 2014 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने अपने सबसे पावरफुल फोन यू यूटोपिया को भी पिछले साल
दिसंबर महीने में 24,999 रुपये में लॉन्च किया था।