Micromax ने आज भारत में डिस्प्ले नॉच वाले दो नए स्मार्टफोन Infinity N11 और Infinity N12 को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि माइक्रोमैक्स इनफिनिटी एन11 और इनफिनिटी एन12 स्मार्टफोन कंपनी की नई Infinity N-सीरीज का हिस्सा हैं। दोनों ही स्मार्टफोन डिस्प्ले नॉच औऱ दो रियर कैमरों के साथ आएंगे। फोन की जान फूंकने के लिए 4,000एमएएच की बैटरी मिलेगी। अहम खासियतों की बात करें तो Micromax के दोनों ही फोन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आएंगे। आइए अब आपको Micromax Infinity N11 और Infinity N12 की कीमत, लॉन्च ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Micromax Infinity N11 और Infinity N12 की भारत में कीमत
भारत में
माइक्रोमैक्स इनफिनिटी एन11 और
इनफिनिटी एन12 की कीमत क्रमश: 8,999 रुपये और 9,999 रुपये है। दोनों ही स्मार्टफोन की बिक्री 25 दिसंबर से सभी ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर पर शुरू हो जाएगी। Infinity N12 स्मार्टफोन को ब्लू लगून, वेलवेट रेड और वियोला रंग में उतारा गया है, फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि Infinity N11 किस रंग में बेचा जाएगा।
Micromax ने Reliance Jio के साथ हाथ मिलाया है। डिवाइस खरीदने पर 2,200 रुपये का कैशबैक और 198 रुपये और 299 रुपये वाले प्लान के साथ 50 जीबी डेटा मिल रहा है।
Micromax Infinity N12 के बैक पैनल पर हैं दो रियर कैमरे
Micromax Infinity N11 और Infinity N12 स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) वाला माइक्रोमैक्स इनफिनिटी एन11 और इनफिनिटी एन12 दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलते हैं। Micromax ने कहा कि अगले 45 दिनों में फोन के लिए एंड्रॉयड पाई अपडेट को जारी कर दिया जाएगा। दोनों ही हैंडसेट में 6.19 इंच एचडी+ (720x1500 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.9:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है। Infinity N11 में 2 जीबी तो वहीं, Infinity N12 में 3 जीबी रैम दी गई है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए दोनों ही फोन में 32 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव होगा।
अब बात कैमरा सेटअप की। Micromax Infinity N11 और Infinity N12 स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए Infinity N11 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर तो वहीं इनफिनिटी एन12 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलेगा। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है। अब बात कनेक्टिविटी की। Micromax Infinity N11 और Infinity N12 दोनों ही स्मार्टफोन में 4जी वोल्ट, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।