माइक्रोमैक्स कैनवस 5 का रिव्यू

माइक्रोमैक्स कैनवस 5 का रिव्यू
विज्ञापन
माइक्रोमैक्स ने करीब दो साल बाद अपने पुराने फ्लैगशिप हैंडसेट का अपग्रेडेड वर्ज़न कैनवस 5 मार्केट में उतारा है। कैनवस 5 को लेकर शानदार कैमरा परफॉर्मेंस देने का दावा किया गया है। क्या यह अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हो पाएगा? आइए जानते हैं।

लुक और डिजाइन
2.5डी कर्व्ड आर्क डिस्प्ले, माइक्रोमैक्स कैनवस 5 को एक अलग पहचान देता है। फ्रंट पैनल को स्क्रैच से बचाने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट के लुक में कुछ भी ऐसा खास नहीं है जो आपका ध्यान इसकी ओर खींचेगा। मेटल फ्रेम होने के कारण इसे हाथों में पकड़ने पर अच्छा एहसास होता है। 3.5 एमएम हेडफोन सॉकेट टॉप पर है और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट निचले हिस्से में।  
Micromax Canvas 5 back ndtv
इसका पिछला हिस्सा टेक्सचर्ड प्लास्टिक वाले कवर का है जिसे हटाया जा सकता है। इसे हटाकर यूज़र सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड लगा पाएंगे। हालांकि, बैटरी पूरी तरह से सील है। बैक कवर बेहद ही सस्ता नज़र आता है। रियर पैनल पर ही एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।

डिस्प्ले 5.2 इंच का है और फुल-एचडी आईपीएस पैनल वाला है। यह सभी लाइटिंग कंडीशन में अच्छा काम करता है। डिस्प्ले का टच रिस्पॉन्स भी अच्छा है और डायरेक्ट सनलाइट को छोड़कर ज्यादातर लाइट कंडीशन में ठीक काम करता है। स्क्रीन के ऊपर नोटिफिकेशन का एलईडी, 5 मेगापिक्सल का कैमरा और एलईडी फ्लैश दिया गया है। एक तरह से कहा जा सकता है कि यह सेल्फी केंद्रित हैंडसेट है।

कुल मिलाकर, फोन की बिल्ड अच्छी है। बैककवर को छोड़ दिया जाए तो यह बहुत ही स्लिम है और इसका वज़न है 143 ग्राम। यही कहा जा सकता है कि डिजाइन बेहद ही कारगर है।

स्पेसिफिकेशन और सॉफ्टवेयर
कैनवस 5 के मुख्य स्पेसिफिकेशन चौंकाने वाले नहीं हैं। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट, 3 जीबी के रैम, 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज, वाई-फाई बी/जी/एन और ब्लूटूथ 4.0, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी ओटीजी दिए गए हैं। माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के लिए सपोर्ट भी मौजूद है। यह एक डुअल सिम डिवाइस है।

फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 के स्टॉक वर्ज़न पर चलता है। इसमें सिंगल-लेयर होम स्क्रीन मौजूद है, यानी ऐप ड्राअर नहीं मिलेगा। माइक्रोमैक्स ने इस हैंडसेट में अपने डिफॉल्ट ऐप्स के आइकन में बदलाव किए हैं। आपको इस्तेमाल करने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है।

इस हैंडसेट में भी फोन निर्माता कंपनी ने कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दिए हैं जिनमें से कुछ को हटाया नहीं जा सकता। माइक्रोमैक्स ने हैंडसेट में स्मार्ट अवेक गेस्चर को भी शामिल किया है जिसे सेटिंग्स ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है।

परफॉर्मेंस
कैनवस 5 आसानी से डेली वर्क को निभाता है। आम ऐप को इस्तेमाल करने और मल्टीटास्किंग में कोई दिक्कत नहीं होती। डेड ट्रिगर जैसे इंटेसिव 3डी गेम्स भी आसानी से खेले जा सकते हैं। फोन माइक्रोमैक्स के लोगो के आसपास थोड़ा गर्म हो जाता है, पर परेशानी वाली कोई बात नहीं। कॉल क्वालिटी काफी अच्छी है।

फोन को पूरी तरह से चार्ज होने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगा। बेंचमार्क टेस्ट के स्कोर औसत ही थे। लेकिन आम इस्तेमाल में आप कभी भी इस हैंडसेट से परेशान नहीं होंगे।

कैनवस 5 ने आसानी से फुल-एचडी वीडियो को प्ले किया। क्रिस्प डिस्प्ले के कारण वीडियो देखने का अनुभव भी शानदार रहा। मोनो रियर स्पीकर से ठीक ठाक आवाज आती है, पर थोड़ी सी दबी हुई ज़रूर लगती है। हैंडसेट के साथ आने वाले हेडसेट सस्ता होने का अनुभव देता है, लेकिन परफॉर्मेंस अच्छी है। ऑडियो क्वालिटी बेहद ही औसत है इसलिए बहुत ज्यादा की उम्मीद ना करें।

13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे ने हमें अपनी परफॉर्मेंस से चौंकाया, खासकर डे-टाइम मैक्रोज और लैंडस्केप में। यह फोकस करने में थोड़ा वक्त लेता है इसके कारण बर्स्ट मोड में फोटो ब्लर हो जाते हैं। लैंडस्केप की तस्वीरों में डिटेल की कमी है, लेकिन क्वालिटी खराब नहीं है। कम रोशनी में कैमरा कारगर नहीं है।

यूज़र रियर और फ्रंट कैमरे से 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। आउटपुट अच्छी मिलती है, लेकिन वीडियो स्टेबलाइजेशन नहीं होने के कारण यह थोड़ा शेकी हो जाता है।

फ्रंट कैमरा फिक्स्ड फोकस लेंस के साथ आता है, लेकिन यह सेल्फी लेने के लिए अच्छा है।

2900 एमएएच की बैटरी हमारे वीडियो लूप टेस्ट में 7 घंटे 12 मिनट तक चली। इसे औसत ही माना जाएगा। आम इस्तेमाल में फोन की बैटरी एक दिन तक चल गई है। हमने पाया कि कैमरा इस्तेमाल करने पर बैटरी का स्तर तेजी से गिरता है।

हमारा फैसला
माइक्रोमैक्स कैनवस 5 की कीमत है 11,999 रुपये। कंपनी ने इस हैंडसेट को भविष्य में एंड्रॉयड 6.0 लॉलीपॉप का अपडेट मिलने का भरोसा दिलाया है। देखा जाए तो 15,000 रुपये के प्राइस रेंज में यह हैंडसेट मजबूत दावेदारी पेश करता है। डिस्प्ले क्वालिटी, बिल्ड, दिन की उजाले में कैमरे की परफॉर्मेंस और ऐप परफॉर्मेंस, इस फोन की सबसे बड़ी खासियत हैं। हम बैटरी परफॉर्मेंस, हैंडसेट चार्ज करने में लगने वाले वक्त और कम रोशनी में कैमरे की परफॉर्मेंस से हम संतुष्ट नहीं हैं।

इस प्राइस रेंज में कैनवस 5 की तुलना शाओमी एमआई 4आई से स्वभाविक है। बैटरी लाइफ को देखते हुए हमारा सुझाव होगा कि आप शाओमी एमआई 4आई खरीदें।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple Watch के स्ट्रैप में कैंसर से जुड़ा केमिकल पाए जाने का दावा, दायर हुआ मुकदमा
  2. Hyundai Creta Electric vs Maruti Suzuki e-Vitara: जानें कौन सी ईवी है खरीदने के लिए बेस्ट
  3. Tata Electronics बढ़ाएगी iPhone की मैन्युफैक्चरिंग
  4. Xiaomi ने रिकॉल की 30 हजार SU7 इलेक्ट्रिक सेडान, ऑटोनॉमस पार्किंग सिस्टम में आई खराबी
  5. TRAI के नए रूल्स के बाद Airtel और Reliance Jio ने पेश किए सिर्फ कॉल्स और SMS प्लान
  6. Realme Narzo 70x 5G हो गया ‘सस्‍ता’, मिल रहा 10499 रुपये में, जानें डिटेल
  7. Poco F7 Ultra में होगी 120W चार्जिंग वाली 6000mAh बैटरी, करेगा Redmi K80 Pro को कॉपी!
  8. Uber ने भारत में Apple और एंड्रॉयड फोन्स के लिए अलग प्राइसिंग से किया इनकार
  9. Tecno Camon 40 4G, Camon 40 Premier जल्द होंगे लॉन्च, यहां आए नजर
  10. Acer ने Rs 14,990 में लॉन्‍च कर दिया लैपटॉप, जानें Aspire 3 (2025) के प्रमुख स्‍पेसिफ‍िकेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »