Mi 10i स्मार्टफोन भारत में पैसिफिक सनराइज कलर ऑप्शन के साथ दस्तक देगा, जिसका खुलासा खुद कंपनी ने Mi.com वेबसाइट के जरिए किया है। इस नए कलर ऑप्शन में ग्रेडिएंट फिनिश के साथ सियान और ऑरेंज शेड्स का मिश्रण देखा जा सकता है। इससे अलग मी 10आई की बैटरी डिटेल्स भी ऑनलाइन सामने आ चुकी हैं। Xiaomi ने हाल में यह भी पुष्टि क थी कि मी 10आई स्मार्टफोन भारत में 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन थोड़े बदलावों के साथ Redmi Note 9 Pro 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है। इससे पहले सामने आ चुकी रिपोर्ट के मुताबिक मी 10आई में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ-साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर दिया जाएगा।
Xiaomi ने
Mi.com वेबसाइट पर बैनर फीचर किया है, जिसमें
Mi 10i का पैसिफिक सनराइज कलर ऑप्शन देखने को मिल रहा है। इस कलर ऑप्शन को Amazon India वेबसाइट पर भी टीज़ किया गया है।
मी 10आई का पैसिफिक सनराइज़ कलर ऑप्शन ब्लू और ब्लैक ऑप्शन्स के साथ दस्तक देगा, जिसकी जानकारी पिछले महीने
लीक की गई थी।
नए कलर ऑप्शन के साथ-साथ शाओमी ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर टीज़र वीडियो साझा करते हुए मी 10आई की बैटरी लाइफ की भी जानकारी दे दी है। इस टीज़र वीडियो से आगामी फोन के ऊपरी हिस्से को देखा जा सकता है।
इस हफ्ते की शुरुआत में शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने पुष्टि की थी कि कंपनी मी 10आई स्मार्टफोन को 5 जनवरी को
लॉन्च करेगी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह 'ब्रांड न्यू सेंसर' के साथ आ सकता है। मी 10आई स्मार्टफोन अमेज़न पर स्ननैपड्रैगन 750 प्रोसेसर के साथ लिस्ट है।
Mi 10i specifications (expected)
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसके मुताबिक मी 10आई स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro 5G स्मार्टफोन का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जो कि पिछले साल नवंबर महीने में चीन में लॉन्च हुआ था। यदि ये खबर सच साबित होती है, तो मी 10आई में 6.67 इंच फुल-एचडी (2,400x1,080 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर और 6 जीबी रैम फीचर किया जाएगा।
108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के अलावा, क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए मी 10आई में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी, 4,820 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है और इसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।