Mi 10i की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे: जानें कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Mi 10i के क्वाड रियर कैमरा सेटअप में शामिल 108-मेगापिक्सल कैमरा में Samsung HM2 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन Snapdragon 750G चिपसेट, 8 जीबी तक रैम और 120 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले पैनल के साथ आता है।

Mi 10i की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे: जानें कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Mi 10i की भारत में कीमत 20,999 रुपये से शुरू होती है

ख़ास बातें
  • Mi 10i की फलैश सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी
  • फोन के साथ कई ऑफर्स भी मिलेंगे
  • 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 108-मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरे है खाखियत
विज्ञापन
Mi 10i की सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली है। स्मार्टफोन को इसी हफ्ते लॉन्च किया गया था। मी 10आई 'किफायती' स्मार्टफोन है, लेकिन कई दमदार फीचर्स से लैस आता है। इसके क्वाड रियर कैमरा सेटअप में शामिल 108-मेगापिक्सल कैमरा में Samsung HM2 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा, Mi 10i में Snapdragon 750G चिपसेट, 8 जीबी तक रैम और 120 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले पैनल मिलता है। Mi 10i की फ्लैश सेल के बारे में सभी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

Mi 10i price in India, sale details

Mi 10i को भारत में 20,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिल रही है। वहीं इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। फोन को पैसिफिक सनराइज़, मिडनाइट ब्लैक, और अटलांटिक ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

Mi 10i की सेल Amazon India, Mi.com, Mi Studio Stores और Mi Home के जरिए आज यानी 8 जनवरी, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो मी 10आई को अमेज़न के जरिए खरीदने पर 10 हजार रुपये के जियो बेनिफिट्स मिलेंगे और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए 2 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। फोन को बिना ब्याज़ की किश्त पर भी खरीदा जा सकता है।

 

Mi 10i specifications

Mi 10i में 6.67-inch full-HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल्स है। फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले है। फोन में 8nm बेस्ड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G SoC के साथ Adreno 619 GPU है। फोन में 8जीबी तक रैम और 128जीबी तक का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है।

फोन के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप है। इसमें Samsung HM2 सेंसर है जो 1/1.52 सेंसर साइज, 9 इन 1 पिक्सल बिनिंग, 2.1um सुपर पिक्सल और f/1.75 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस भी है। फोन के रियर कैमरा में आको सिक्स लॉन्ग एक्सपोजर मोड्स, एचडीआर, गूगल लेंस, नाइट मोड 2.0, प्रो मोड, पनोरमा, रॉ मोड और 4k वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर मिल रहे हैं।

फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो एफ/2.45 अपर्चर और 1.0 माइक्रोन पिक्सल साइज़ के साथ आता है। फ्रंट कैमरा में नाइट मोड 1.0, एआई ब्यूटीफाई, एआई पोर्टेट मोड, फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर मिलते हैं। 
 
mi
Mi 10i में कंपनी ने 4,820mAh बैटरी दी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में यह फोन 68 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा फोन को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में कुल 58 मिनट का समय लगेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ विकल्प मिलते हैं।

Mi 10i का डायमेंशन 165.38x76.8x9 एमएम और वज़न 214.5 ग्राम है। अन्य फीचर्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP53 स्पैलश प्रूफ रेटिंग, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, आईआर ब्लास्टर और डुअल (एल1 और एल5) बैंड सैटेलाइट नेविगेशन शामिल हैं।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Good value for money
  • Very good battery life
  • Strong overall performance
  • 3.5mm audio socket, notification LED
  • कमियां
  • Camera quality needs improvement
  • Bulky and heavy
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा108-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4820 एमएएच
ओएसAndroid
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Pink Moon 2024 : क्‍या आज पूर्णिमा पर चांद गुलाबी नजर आएगा? यह क्‍यों है सुपरमून? जानें
  2. Samsung ने ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ लॉन्च किया Galaxy C55
  3. Aliens : पृथ्‍वी तक कैसे पहुंचेंगे एलियंस? नई स्‍टडी ने खोला राज़!
  4. Xiaomi ने रोबोट वैक्यूम S10, हैंडहेल्ड गारमेंट स्टीमर, Redmi Pad SE और Redmi Buds 5A किए लॉन्च
  5. Redmi Pad SE टैबलेट, 8GB RAM और 8000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  6. Lava ProWatch Zn स्मार्टवॉच भारत में हार्ट रेट मॉनिटर सपोर्ट के साथ Rs 2,599 में लॉन्च
  7. WhatsApp में मिलेगा नया फेवरेट टैब, स्पीड डायल में जोड़ पाएंगे कॉन्टैक्ट
  8. Tecno Spark 20 Pro 5G आया FCC और TDRA पर नजर, 8GB RAM, 4900mAh के साथ देगा दस्तक
  9. Realme Narzo 70x 5G के साथ Narzo 70 5G भी होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, Dimensity 7050 SoC से होगा लैस
  10. Nothing Phone (3) लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा, 2024 की दूसरी तिमाही में दे सकता दस्तक!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »