Apple ने यूजर्स को 3 दिसंबर को इस स्पाइवेयर के बारे में आगाह किया था।
Photo Credit: iStock
Apple इन दिनों अपने यूजर्स को एक नए जासूसी मैलवेयर के बारे में अलर्ट कर रही है।
Apple यूजर्स को एक नए स्पाईवेयर के लिए अलर्ट किया जा रहा है। कंपनी ने अपने सभी यूजर्स को यह अलर्ट भेजना शुरू किया है जिसे लेकर सरकार ने भी Apple से जवाब मांगा है। सरकार ने नोटिस जारी कर कहा है कि कंपनी इसके बारे में पूरी जानकारी दे। उधर भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम की ओर से भी ऐसा ही डिवाइस चेक करने की सलाह दी गई है। तो क्या एपल यूजर्स के डिवाइस वास्तव में किसी खतरे में हैं? आइए जानते हैं क्या है मामला।
एपल इन दिनों अपने यूजर्स को एक नए जासूसी मैलवेयर के बारे में अलर्ट कर रही है। यह नया mercenary spyware है जिसके लिए कंपनी ने यूजर्स को आगाह किया है। इसी संबंध में भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने भी एपल से जवाब मांगा है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एक सार्वजनिक सलाह जारी की है। इसमें कहा गया है कि एपल यूजर्स अपने डिवाइस को अपडेट कर लें।
यूजर्स को एपल के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन OS 26.1 से अपडेट करने की सलाह दी गई है। अगर यूजर्स इस संबंध में कोई तकनीकी मदद या असिस्टेंस चाहते हैं तो submitmobile@cert-in.org.in पर एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं। CERT-In की ओर से 5 दिसंबर की एडवाइजरी में यह सूचना दी गई है।
Google ने 2 दिसंबर को इस खतरे के बारे में अलर्ट जारी किया था जबकि Apple ने यूजर्स को 3 दिसंबर को इस स्पाइवेयर के बारे में आगाह किया था। कंपनियों ने उन यूजर्स को अलर्ट भेजा है जिनको स्टेट-बैक्ड स्पाइवेयर से खतरा हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, साइबरसिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में ये अटैक और ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं। हैकर्स और अटैकर्स अवसरवादी दुरुपयोग को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए यूजर्स को तुरंत अपने डिवाइस अपडेट कर लेने चाहिएं और ऐसे मामलों के लिए सतर्क रहना चाहिए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Poco M8 Pro में हो सकती है 6,330mAh की बैटरी, US FCC पर हुई लिस्टिंग
2030 तक AI बनेगा भारत की नेशनल सिक्योरिटी का इंजन, IFSEC India 2025 में दिखा टेक्नोलॉजी का दबदबा!
Apple यूजर्स सावधान! तुरंत कर लें डिवाइस अपडेट, हो सकते हैं नए स्पाइवेयर का शिकार