Meizu ने चीनी मार्केट में Meizu Zero स्मार्टफोन उतारा है। मेज़ू ज़ीरो की अहम खासियत है इसका अनोखा डिज़ाइन। इस फोन में कोई फिज़िकल बटन नहीं है। कोई पोर्ट नहीं है और ना ही कोई सिम ट्रे स्लॉट है। यह डिवाइस ईसिम सपोर्ट के साथ आता है और यूज़र एमइंजन 2.0 टेक की मदद से प्रेशर सेंसेटिव वॉल्यूम और पावर बटन को इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फोन में कोई 3.5 एमएम ऑडियो जैक या चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी नहीं है। यूज़र को इसके लिए सुपर एमचार्ज वायरलेस चार्जिंग पर भरोसा करना होगा। वहीं, ऑडियो एक्सेसरी ब्लूटूथ के ज़रिए इस्तेमाल हो सकेंगे। Meizu Zero को मार्केट में Vivo Apex 2019 कंसेप्ट फोन के लॉन्च होने से पहले पेश किया गया है। इस फोन में भी कोई फिज़िकल बटन नहीं होगा।
Meizu Zero की कीमत और उपलब्धता
मेज़ू प्रो की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी का कहना है कि उसे अभी तक ईसिम का अप्रूवल नहीं मिला है। इसके बाद ही फोन को चीनी मार्केट में उतारा जाएगा। ऐसे में इसकी भारत में उपलब्धता के बारे में कुछ भी कहना बहुत जल्दबादी होगी।
Meizu Zero ब्लैक और व्हाइट ग्लॉसी बैकपैनल फिनिश के साथ आता है। पिछले हिस्से पर वर्टिकल पोज़ीशन में डुअल कैमरा सेटअप है। इस सेटअप को मध्य में जगह मिली है। स्मार्टफोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर है। डिस्प्ले पर कोई नॉच नहीं है, और ना ही कोई डिस्प्ले होल।
स्मार्टफोन आईपी68 की रेटिंग के साथ आता है। यानी यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। स्पीकर ग्रिल भी नहीं दिया गया है। इसकी जगह कंपनी ने एमसाउंड 2.0 टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल किया है। दावा है कि फोन की स्क्रीन ही स्पीकर और ईयरपीस का काम करते हैं।
Meizu Zero स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिेकेशन की बात करें तो कंपनी ने हर फीचर का ब्योरा नहीं दिया है। बताया गया है कि Meizu Zero एंड्रॉयड आधारित फ्लाइम 7 ओएस पर चलेगा। इसमें 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा। यह 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगा। स्मार्टफन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है।
पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्ल का एक सेंसर होगा और साथ में 20 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा। यह फेस अनलॉक के भी काम आएगा। कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ 5 और 18 वॉट वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।