चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेज़ू (Meizu) ने अपने M1 हैंडसेट का अपग्रेडेड वर्ज़न मेज़ू एम2 (Meizu m2) लॉन्च किया है। इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को चीन में CNY 599 (करीब 6,200 रुपये) में लॉन्च किया गया। यह डिवाइस ब्लू, पिंक, ग्रे और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।
Meizu m2 स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट यूनीबॉडी है। यह डिवाइस कंपनी के Flyme UI 4.5 पर चलता है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Android 5.1 Lollipop) पर बेस्ड है। हैंडसेट में 5 इंच का एचडी (720x1280 pixels) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है। स्क्रीन में AGC Dragontrail प्रोटेक्टिव ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी डेनसिटी है 296ppi। हैंडसेट 64-bit quad-core MediaTek MT6735 प्रोसेसर के साथ आएगा जो 1.3GHz की स्पीड पर रन करेगा और साथ में होगा 2GB का रैम (RAM)। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में Mali T720 GPU दिया गया है।
m2 में f/2.2 एपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। कैमरे में Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्टिव लेंस ग्लास का इस्तेमाल किया गया है और साथ में है LED फ्लैश। फोन के अगले हिस्से में f/2.0 एपरचर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128GB तक के) के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि डिवाइस के दूसरे सिम स्लॉट को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Meizu m2 में दोनों ही सिम कार्ड पर 4G FDD-LTE व TD-LTE नेटवर्क सपोर्ट, GPS, A-GPS, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ 4.0 कनेक्टिविटी फीचर हैं। फोन का डाइमेंशन 68.9x8.7x140.1mm है और वजन 131 ग्राम। हैंडसेट में 2500 mAh की बैटरी है जो 2G नेटवर्क पर 23 घंटे का टॉक टाइम देती है। कंपनी के मुताबिक, 4G नेटवर्क पर 10 घंटे तक इंटरनेट ब्राउज करने तक यह बैटरी चलेगी और यह 680 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है।