चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Meizu जल्द ही नई स्मार्टफोन सीरीज Meizu 21 को लॉन्च करने वाली है। फोन को कंपनी काफी पहले टीज कर चुकी है। इसकी डिस्प्ले पर बेहद पतले बेजल हैं और फोन 6.55 इंच डिस्प्ले साइज में आता है। यह सैमसंग का AMOLED पैनल बताया गया है। फोन को लेकर अभी से काफी हाइप है। कंपनी इसके प्री-ऑर्डर भी शुरू कर चुकी है जिसने प्री-बुकिंग में रिकॉर्ड बना दिया है। आइए जानते हैं फोन के बारे में सबकुछ।
Meizu 21 की लॉन्च डेट 30 नवंबर के लिए निर्धारित है। फोन लॉन्च के बेहद करीब है।
प्री-बुकिंग में यह अभी से रिकॉर्ड बना रहा है। इसके पहले आया Meizu 20 भी इसी तरह रिकॉर्ड लेवल पर प्री-बुक हुआ था। कहा गया है कि Meizu 21 को अब तक 2,50,000 बुकिंग मिल चुकी हैं। यह आंकड़ा काफी बड़ा है।
Meizu 21 प्री-ऑर्डर के रिकॉर्ड आंकड़ों के पीछे की वजह भी आपको बता देते हैं। कंपनी का कहना है कि उसके पास देश में 400 से भी ज्यादा ऑफलाइन सर्विस आउटलेट हैं। साथ ही प्रीबुकिंग पर कंपनी 6 महीने का स्क्रीन प्रोटेक्शन, 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी, 999 युआन कीमत का स्पेशल AR स्मार्ट ग्लास एक्सेस, गेम गिफ्ट पैकेज, मेंबर पॉइंट्स, वीआईपी कस्टमर सर्विस, और प्राथमिकता के साथ डिलीवरी ऑफर दे रही है। इतने सारे बेनिफिट्स कंपनी प्री-बुक करने वाले यूजर्स को देने का दावा कर रही है। इसलिए फोन को धड़ाधड़ प्रीबुक किया जा रहा है।
फोन के हाल ही में रिवील किया गया है। जिसके साथ कंपनी ने इसके कुछ धांसू फीचर्स का खुलासा भी किया है। इस फोन में 6.55 इंच का Samsung फ्लैट OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इसमें 0.075 सेंकड वाला अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर 2.0 दिया गया है। यह बिजली की तेजी से फोन को अनलॉक कर सकता है, जैसा कि खबरों में है। फोन में 1920Hz की हाई फ्रिक्वेंसी डिमिंग है। साथ ही SGS सर्टिफाइड लो ब्लू लाइट फीचर भी है। फोन में मीजू के अब तक के सबसे बड़े mEngine Ultra motor का इस्तेमाल हुआ है।
प्रोसेसिंग के लिए यह लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिप से लैस है। इसमें One Mind 10.5 AI इंजन है जो कि बैटरी लाइफ को काफी बढ़ा सकता है। साथ ही पावर यूसेज का मैनेजमेंट भी करता है। फोन में 4800mAh की बैटरी है। एक खास बात इसके नैरो बेजल भी हैं। कंपनी ने इसमें 1.7mm के बेहद महीन बेजल दिए हैं जो कि लेटेस्ट
iPhone 15 सीरीज से भी पतले बताए गए हैं।