चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी उकीटेल जुलाई महीने में
10000 एमएएच की बैटरी वाला स्मार्टफोन बनाने को लेकर सुर्खियों में थी। इस कंपनी ने एक बार फिर बड़ी बैटरी के साथ नया हैंडसेट पेश किया है।
कंपनी द्वारा 6000 एमएएच की बैटरी से लैस उकीटेल के6000 स्मार्टफोन पेश किया है। फिलहाल, कंपनी ने हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता के संबंध में कोई जानकारी दी है। अफसोस की बात यह है कि खबर लिखे जाने के वक्त तक इस हैंडसेट को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया था।
के6000 स्मार्टफोन में मौजूद बड़ी बैटरी को लेकर बैटरी सेविंग मोड में 10 दिन तक का बैकअप देने का दावा किया गया है। कहा गया है कि यह 46 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देगी। चीन की इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने यह भी दावा किया है कि बैटरी 40 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। हैंडसेट फास्ट चार्जिंग फ़ीचर के साथ आएगा। इसकी मदद से मात्र 5 मिनट के चार्ज में यूज़र को 2 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा। के6000 स्मार्टफोन में रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मौजूद है, यानी आप इसकी मदद से दूसरे हैंडसेट को चार्ज़ कर सकते हैं।
अफसोस की बात यह है कि कंपनी ने फिलहाल अपने के6000 हैंडसेट के किसी और स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है।
गौरतलब है कि जून महीने में जियोनी ने अपना
मैराथन एम5 स्मार्टफोन को 2,299 चीनी युआन (करीब 23,000 रुपये) में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 3000 एमएएच की दो बैटरी के साथ आता है, यानी कुल बैटरी पावर 6000 एमएएच।