Maimang 20 स्मार्टफोन को कथित तौर पर चीन में लॉन्च किया गया है। बता दें कि Maimang ब्रांड पहले
Huawei का था, जिसे टेक दिग्गज ने पिछले साल China Telecom को बेच दिया था। Maimang 20 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें बैक में जो बड़े कैमरा रिंग दिए गए हैं, जैसा आजकल आने वाले कई स्मार्टफोन में देखने को मिलता है। कैमरा मॉड्यूल में 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। फोन कथित तौर पर Snapdragon 4 Gen 1 SoC पर काम करता है।
Gizmochina के
अनुसार, Maimang 20 को चीन में 1,799 चीनी युआन की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरोज मिलती है। फोन का एक 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 1,999 चीनी युआन है। इसे सिल्वर, ब्लैक या ग्रीन कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो रिपोर्ट बताती है कि Maimang 20 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.78-इंच LCD (2388x1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसमें टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट है, जिसमें सेल्फी कैमरा फिट किया गया है। स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड कंपनी की कस्टम स्किन पर चलता है और Qualcomm के नए Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट पर चलता है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरों की बात करें, तो स्मार्टफोन में दो बड़े गोल कैमरा रिंग है, जिनमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। आगे की तरफ होल-पंच कटआउट में 8-मेगापिक्सल का शूटर मौजूद है।
स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिपोर्ट के अनुसार, 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।