एलजी इंडिया ने सोमवार को भारत में अपना एक्स स्क्रीन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। एलजी एक्स स्क्रीन स्मार्टफोन 12,990 रुपये में एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील मिलेगा। यह हैंडसेट बुधवार से उपलब्ध होगा।
एलजी एक्स स्क्रीन की सबसे अहम खासियत डुअल डिस्प्ले सेटअप ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है। हम इस फ़ीचर को
एलजी वी10 और
एलजी जी5 में देख चुके हैं। एलजी के लेटेस्ट हैंडसेट में 4.93 इंच का प्राइमरी स्क्रीन है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। दूसरा स्क्रीन 1.76 इंच का है और यह प्राइमरी स्क्रीन के किनारों पर मौजूद है।
एलजी एक्स स्क्रीन के दूसरे डिस्प्ले में यूज़र ऐप्स और कॉल के नोटिफिकेशन देख पाएंगे। इस डिस्प्ले से यूज़र समय, तारीख, बैटरी स्थिति और अन्य नोटिफिकेशन भी देख सकेंगे। इसके लिए फोन को ऑन करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
कंपनी का दावा है कि एलजी एक्स स्क्रीन एसओएस मोड से लैस पहला स्मार्टफोन है। सेकेंडरी डिस्प्ले में एसओएस बटन दिखेगा। पावर बटन को क्रम में पांच बार दबाने पर पैनिक बटन एक्टिव हो जाएगा।
एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले एलजी एक्स स्क्रीन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड-कोर प्रोसेससर है। इसके साथ मौजूद है 2 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और पावर देने के लिए 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा।
इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 142.6x71.8x7.1 मिलीमीटर है और यह 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ आएगा। स्मार्टफोन को ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
कंपनी एलजी एक्स स्क्रीन के साथ कई लॉन्च ऑफर भी दे रही है। एसबीआई कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 650 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा हंगामा प्ले और हंगामा प्ले ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। ग्राहकों को वोडाफोन का 4जी डेटा ऑफर भी मिलेगा।