एलजी (LG) ने उन खास ग्लोबल कंज्यूमर को ध्यान में रखते हुए अपना नया फ्लिप फोन लॉन्च किया है जिन्हें अब भी फोल्ड होने वाले डिवाइस पसंद हैं।
दक्षिण कोरिया की इस कंपनी ने इस बार लीक से हटते हुए किसी फ्लिप फोन को अपने होम मार्केट से बाहर लॉन्च किया है। एलजी वाइन स्मार्ट 2015 (LG Wine Smart 2015) इस महीने के अंत में चुनिंदा मार्केट में उपलब्ध होगा, जिसमें फ्रांस, इटली, पॉलैंड, स्पेन, कज़ाकिस्तान और जापान शामिल है। LG ने बताया कि कीमत और उपलब्धता की जानकारी स्थानीय लॉन्च के दौरान दी जाएगी।
LG Wine Smart को एलजी जेंटल (LG Gentle) फ्लिप फोन का इंटरनेशल वेरिएंट बताया जा रहा है जिसे कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में कोरियाई मार्केट में लॉन्च किया था। गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने पिछले साल भी Wine Smart के नाम से एक फ्लिप फोन कोरियाई मार्केट में उतारा था। हालांकि, नए LG Wine Smart फोन में अपग्रेडेड फ़ीचर हैं।
कंपनी का कहना है, ''पिछले साल कोरिया में लॉन्च किए गए ऑरिजनल Wine Smart फोन को मिले सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए LG ने लेटेस्ट मॉडल में कई एडवांस्ड मल्टीमीडिया फ़ीचर डाले हैं।"
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो LG Wine Smart फ्लिप फोन और LG Gentle में कोई अंतर नहीं है। LG Wine Smart स्मार्टफोन में 3.2 इंच का LCD टचस्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन है 320x480 pixels। हैंडसेट में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Android 5.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इस फ्लिप फोन में 1.1GHz quad-core प्रोसेसर मौजूद होगा और साथ में होगा 1GB का रैम (RAM)। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 4GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड भी किया जा सकता है।
LG के इस नए फ्लिप फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट में 1700mAh की रीमूवेबल बैटरी है। 4G LTE के अलावा LG Wine Smart में वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और 3G कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं। फोन का डाइमेंशन 117.7x58.7x16.6mm है और वजन 143 ग्राम। यह हैंडसेट नेवी (Navy) और बरगंडी (Burgundy) कलर में उपलब्ध होगा। LG Gentle स्मार्टफोन में T9 कीबोर्ड मौजूद है। रियर पैनल पर लेदर फिनिश दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: