LG K42 और LG K52 स्मार्टफोन कथित रूप से BIS वेबसाइट पर लिस्ट हुए हैं। यह दोनों ही फोन मॉडल नंबर LM-K420YMW और LM-K520YMW के साथ लिस्ट हुए हैं, जिनको लेकर माना जा रहा है कि यह क्रमश: एलजी के42 और एलजी के52 हो सकते हैं। इसका मतलब है कि यह दोनों ही LG फोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकते हैं। यह लेटेस्ट जानकारी जाने-माने टिप्सटर द्वारा ट्विटर सार्वजनिक की गई है। एलजी के42 स्मार्टफोन को पहले ही सेंट्रल अमेरिका और कैरिबियन रिज़न में लॉन्च किया जा चुका है, जबकि एलजी के52 फोन यूरोप में लॉन्च हो चुका है।
टिप्सटर मुकुल शर्मा के
ट्वीट के अनुसार, यह दोनों एलजी फोन मॉडल नंबर LM-K420YMW और LM-K520YMW के साथ Indian BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुए हैं। मॉडल नंबर LM-K420YMW को लेकर माना जा रहा है कि यह
LG K42 होगा, जबकि LM-K520YMW को लेकर माना जा रहा है कि यह
LG K52 होगा। जैसे कि हमने बताया गया दोनों ही फोन पहले ही अलग-अलग जगह लॉन्च हो चुके हैं, तो ऐसे में इन फोन के साथ क्या स्पेसिफिकेशन मिलेंगे इसकी जानकारी पहले से ही साफ है।
LG K42 specifications
LG K42 स्मार्टफोन में 6.6 इंच एचडी+ होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है। सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट स्क्रीन के बीचोबीच स्थित है। इसके अलावा यह फोन हीलियो पी22 प्रोसेसर व 3 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। स्टोरेज के लिए फोन में माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी मौजूद है। यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित LG UX OS पर काम करता है। जैसे कि हमने बताया एलजी के42 स्मार्टफोन में आपको दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो दो रंग हैं ग्रीन और ग्रे।
LG के स्मार्टफोन में हमेशा ही अच्छी ऑडियो टेक्नोलॉजी दी जाती है, वहीं एलजी के42 स्मार्टफोन आपको इस लिहाज़ से निराश नहीं करेगा। यह फोन 3D साउंड इंज़न के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 3.5mm ऑडियो जैक के साथ-साथ ब्लूटूथ वी5.0 और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए एलजी के42 में आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित मिलेगा। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, वहीं फोन में 5 मेगापिक्सल का सुपरवाइड स्नैपर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
साथ ही फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है, और गूगल वर्चुअल असिस्टेंट को लेकर फोन में एक बटन भी दिया गया है। यूज़र फोन में मौजूद साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
LG K52 specifications
एलजी के52 एंड्रॉयड 10 पर आधारित Q OS पर चलता है। यह 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.6-इंच एचडी+ फुलविज़न डिस्प्ले के साथ आता है और ऑक्टा-कोर चिपसेट पर काम करता है, जिसे 4 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर मौजूद है, जिसमें 115 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मिलता है। सेटअप में अन्य दो सेंसर 2-मेगापिक्सल डेप्थ और 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हैं। सेल्फी कैप्चर करने के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है।
LG K52 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4 जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
LG K52 में 4,000mAh की बैटरी है। इसका डायमेंशन 165.0x76.7x8.4 एमएम और वज़न 186 ग्राम है।