दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने पिछले साल की शुरुआत में अपने एलजी जी फ्लैक्स हैंडसेट का सेकेंड जेनरेशन डिवाइस पेश किया था। लेकिन इस हैंडसेट के तीसरे जेनरेशन डिवाइस के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ा है। खबर आ रही है कि कंपनी इस हैंडसेट का तीसरा जेनरेशन डिवाइस जल्द पेश कर सकती है। शुरुआत में तो इस हैंडसेट को 2016 के मार्च में ही लॉन्च किए जाने की खबर थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अब एक
मीडिया रिपोर्ट में एलजी जी फ्लैक्स 3 की मौजूदगी की पुष्टि की गई है। ध्यान रहे कि इस रिपोर्ट में खबर देने वाले सूत्र पर पूरी तरह से भरोसा नहीं जताया गया है। ऐसे में हमारा भी सुझाव होगा कि इसे फिलहाल कयास से ज्यादा कुछ और नहीं मानें।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलजी जी फ्लैक्स 3 का डिजाइन एलजी जी5 जैसा होगा। इस हैंडसेट को बर्लिन में 2-7 सितंबर को आयोजित होने वाले आईएफए 2016 में पेश किया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है कि यह 5.5 इंच के क्वाडएचडी (1440 x 2560 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट, 4 जीबी रैम, 32 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का। फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस हैंडसेट में सेल्फ हीलिंग स्किन की वापसी होगी या नहीं।