चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनेवो ने बर्लिन में चल रहे आईएफए 2015 में अपने वाइब सीरीज के तीन हैंडसेट से पर्दा उठाया। कंपनी ने इस इवेंट में वाइब एस1, वाइब पी1 और वाइब पी1एम स्मार्टफोन लॉन्च किया। इसके अलावा कंपनी ने फैब सीरीज के स्मार्टफोन फैब और फैब प्लस को भी पेश किए।
लेनेवो वाइब एस1 स्मार्टफोन नवंबर महीने से मिलना शुरू हो जाएगा और इसकी कीमत $299 (करीब 19,800 रुपये) से शुरू होगी जिसमें टैक्स और शिपिंग चार्ज शामिल नहीं है।
लेनवो वाइब पी1 अक्टूबर महीने से $279 (करीब 18,500 रुपये) में उपलब्ध होगा।
लेनेवो वाइब पी1एम की बिक्री सितंबर महीने से शुरू होगी और यह $159 (करीब 10,500 रुपये) में मिलेगा। कंपनी ने यह भी बताया कि नए वाइब सीरीज के हैंडसेट उन्हीं देशों में लॉन्च होंगे जहां पर लेनेवो के स्मार्टफोन पहले से बिकते हैं। हालांकि, कंपनी ने यह भी बताया कि वाइब एस1 स्मार्टफोन को उत्तरी अमेरिका में उपलब्ध कराया जाएगा।
लेनेवो फैब प्लस और फैब स्मार्टफोन चुनिंदा देशों में सितंबर महीने से क्रमशः $299 (करीब 19,800 रुपये) और $179 (करीब 12,000 रुपये) में उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि लेनेवो ने अगस्त महीने के अंत में अपने फैब प्लस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया था।
एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले लेनेवो वाइब एस1 स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920) डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट कैमरा है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे मौजूद हैं। लेनेवो वाइब एस1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है। यह मात्र 7.8 मिलीमीटर पतला है और इसका वज़न है 132 ग्राम। स्मार्टफोन 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आएगा और साथ में मौजूद होगा 3जीबी का रैम। स्मार्टफोन 32जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड (128जीबी तक) के लिए सपोर्ट भी मौजूद है। डिवाइस 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ आएगा और इसमें 2500एमएएच की बैटरी होगी। डिवाइस पर्ल व्हाइट और मिडनाइट ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले लेनेवो वाइब पी1 और पी1एम स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी वाले डिवाइस हैं। वाइब पी1 में 4900 एमएएच की बैटरी है जबकि पी1एम में 3900 एमएएच की। गौर करने वाली बात है कि वाइब पी1 हैंडसेट को आईएफए में लॉन्च किए जाने से पहले एक ऑनलाइन रिटेलर द्वारा
लिस्ट किया गया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मौजूद है। डिवाइस 1.5गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, ऐड्रेनो 405 जीपीयू, 3जीबी का रैम और 16जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। वाइब पी1 प्लेटिनम, ग्रेफाइट ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।
लेनेवो वाइब पी1 स्मार्टफोन वाइब पी1 का लाइट वेरिएंट है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। डिवाइस में 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद होगा 2जीबी रैम व 16जीबी की स्टोरेज। स्मार्टफोन एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन के ऑनिक्स ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर वेरिएंट आएंगे।
लेनेवो के नए फैब प्लस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले होगा जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 326पीपीआई। लेनेवो फैब प्लस में 1.5गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ 2जीबी का रैम होगा। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू को डिवाइस में शामिल किया गया है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 32GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके ऊपर वाइब यूज़र इंटरफेस मौजूद है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। यह एक डुअल-सिम (माइक्रो-सिम+नैनो-सिम) स्मार्टफोन है। लेनेवो के इस स्मार्टफोन में 3500एमएएच की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि बैटरी 24 घंटे का टॉक टाइम और 350 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी। डिवाइस में डॉल्बी एटमस का रियर स्पीकर भी मौजूद है। लेनेवो फैब प्लस का डाइमेंशन 186.6x96.6x7.6mm है और वज़न 220 ग्राम।
नए
लेनेवो फैब स्मार्मटफोन में भी 6.98 इंच का स्क्रीन है, हालांकि यह एचडी रिज़ॉल्यूशन (720x1280 पिक्सल) के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 4250एमएएच की बैटरी है और यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर और 1जीबी रैम के साथ आएगा। फैब स्मार्टफोन की मोटाई 8.9 मिलीमीटर है और इसका वज़न 250 ग्राम।