लेनोवो वाइब एस1 स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती की गई है। यह स्मार्टफोन कल (26 अप्रैल) से 12,999 रुपये में मिलेगा। इस हिसाब से आधिकारिक कीमत में कुल 3,000 रुपये की कटौती की गई है। यह जानकारी लेनोवो इंडिया ने ट्वीट करके दी। हैंडसेट नई कीमत में कल से ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि खबर लिखे जाने के वक्त पर लेनोवो वाइब एस1 अमेज़न इंडिया की साइट पर 14,999 रुपये में उपलब्ध था।
याद रहे कि
लेनोवो वाइब एस1 को पिछले साल नवंबर महीने में
15,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले लेनोवो वाइब एस1 स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920) डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट कैमरा है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे मौजूद हैं। लेनोवो वाइब एस1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है।
यह मात्र 7.8 मिलीमीटर पतला है और इसका वज़न है 132 ग्राम। स्मार्टफोन 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आता है और साथ में मौजूद है 3 जीबी का रैम। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और यह माइक्रोएसडी कार्ड (128जीबी तक) को सपोर्ट करता है। 4जी एलटीई कनेक्टिविटी वाले इस स्मार्टफोन में 2500 एमएएच की बैटरी है। डिवाइस पर्ल व्हाइट और मिडनाइट ब्लू कलर वेरिएंट में मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।