लेनोवो की बाइब सीरीज के नए स्मार्टफोन का पता चला है।
लेनोवो वाइब सी क्रोएशिया की एक ऑनलाइन वेबसाइट
eKupi पर लिस्ट कर दिया गया है और यह प्री-ऑर्डर के लिए
उपलब्ध है। फोन को 698 एचआरके (क्रोएशियन कूना) , (करीब 7,000 रुपये) में लिस्ट किया गया है। वाइब सी 18 मई से मिलना शुरू हो जाएगा और ब्लैक कलर में मिलेगा। फिलहाल फोन के बारे में लेनोवो की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
4जी एलटीई सपोर्ट वाले लेनोवो वाइब सी में
720x1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। लेनोवो के इस स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सिंगल माइक्रो-सिम सपोर्ट वाला यह फोन एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलता है। फोन को पॉवरफुल बनाने के लिए 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
बात करें कैमरे की तो लेनोवो वाइब सी स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर व 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस
लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले जीएसएमअरीना ने दी।
लेनोवो का यह नया बजट फोन 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाई-फाई ब्लटूथ वी4.0, जीपीआरएस/ईडीजीई, ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर मौजूद हैं। फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप जैसे सेंसर दिए गए हैं। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी।
लेनोवो की वाइब सीरीज भारत सहित दुनिया भर के बाजारों में खासी लोकप्रिय हुई है। चीनी कंपनी ने पिछले महीने ही बताया कि जनवरी में
लेनोवो वाइब के4 नोट की बिक्री शुरू होने के बाद से अब तक इसकी
500,000 से ज्यादा यूनिट बेची जा चुकी हैं। लेनोवो वाइब के4 नोट के अलावा कंपनी ने खुलासा किया था कि वह वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट की भी 100,000 से ज्यादा यूनिट अमेज़न इंडिया के जरिए बेच चुकी है।
कंपनी ने हाल ही में भारत में 13,499 रुपये की कीमत पर
ज़ूक ज़ेड1 स्मार्टफोन
लॉन्च किया था। लेनो ज़ूक ज़ेड1 की सबसे बड़ी खासियत एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1.1 पर आधारित सायनोजेन ओएस 12.1 पर चलना है जिसका मतलब है कि यूजर को फोन कस्टमाइजेशन के लिए कई सारे विकल्प मिलेंगे।