साल 2017 में लॉन्च होने वाली वाली मोटो की सभी सीरीज़ के बारे में लीक में जानकारी सामने आ चुकी है। और अब हमें समय बीतने के साथ ही हर वेरिएंट के बारे में लीक देखने को मिल रही हैं। एक तरफ़ जहां कथित मोटो ज़ेड2 स्मार्टफोन एक बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है। वहीं मोटो ई4 और मोटो ई4 प्लस की कथित तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुईं हैं।
सबसे पहले बात मोटो ज़ेड2 की, 9टू5गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक बेंचमार्किंग वेबसाइट
गीकबेंच पर स्मार्टफोन की कथित लिस्टिंग देखी गई है। इस लिस्टिंग से स्मार्टफोन में एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होने का पता चला है। प्रोसेसर के अलावा, लिस्टिंग से खुलासा होता है कि मोटो ज़ेड2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा और इसमें 4 जीबी रैम होगा। गौर करने वाली बात है कि, गीकबेंच 4 पर मोटो ज़ेड2 का स्कोर सैमसंग गैलेक्सी एस8 जितना रहा।
मोटो ई4 और ई4 प्लस की कथित लीक तस्वीरों की बात करें तो, इन तस्वीरों को मशहूर टिप्सटर रोलैंड क्वांड ने पोस्ट किया। इन स्मार्टफोन के कई कलर वेरिएंट भी ऑनलाइन लीक हुए हैं। क्वांड द्वारा साझा की गईं
मोटो ई4 और
मोटो ई4 प्लस की तस्वीरों के मुताबिक इन फोन को ग्रे, ब्लू, गोल्ड और कई दूसरे कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, दोनों स्मार्टफोन के लिए लॉन्च किए जाने वाले इन स्मार्टफोन के एक जैसे कलर भी अलग-अलग दिख रहे हैं। जीएसएमअरीना ने एक
रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
मोटो ई4 प्लस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन के एंड्रॉयड 7.1.1 पर चलने की उम्मीद है। फोन में 5.5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल), 1.25 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एममटी6737एम कॉर्टेक्स-ए53 क्वाड-कोर चिपसेट, 2 जीबी या 3 जीबी रैम और माली-टी720एमपी2 जीपीयू हो सकता है।
कैमरे की बात करें तो, मोटो ई4 प्लस में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा होने की उम्मीद है जो ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। मोटो ई4 प्लस में 16 जीबी स्टोरेज होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी हो सकती है। फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, वाई-फाई 802.11एन, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस जैसे फ़ीचर दिए जा सकते हैं।
मोटो ई4 स्मार्टफोन को भी 17 जुलाई को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन में 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसकी डेनसिटी 294 पीपीआई होगी। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया जाएगा। फोन में 8 मेगापिक्सल रियर सेंसर व 2800 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी जाएगी।