Lenovo Legion Y90 कंपनी का आगामी गेमिंग स्मार्टफोन है, जिसके बैक पैनल डिज़ाइन की झलक कंपनी ने हाल ही में टीज़ की थी। वहीं, अब वीबो पर सामने आई कथित नई लीक में फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई है। लीक के अनुसार, लेनोवो लीज़न वाई90 स्मार्टफोन में 6.92 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसके साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा, यह फोन चीन में 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया जा चुका है। कथित लिस्टिंग से इशारा मिला है कि यह गेमिंग स्मार्टफोन 68 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। चीनी टेक कंपनी ने फिलहाल इस फोन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
टिप्सटर
Panda is Bald के अनुसार,
Lenovo Legion Y90 फोन में 6.92 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसके साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 720 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट मिलेगा। पुरानी लीक में सामने आया था कि
Lenovo का यह फोन 68 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन की बैटरी 5,500 एमएएच की होगी।
यह गेमिंग स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोन के साथ 18 जीबी रैम और 4 जीबी वर्चुअल रैम मिल सकती है। लेनोवो लीज़न वाई90 को लेकर माना जा रहा है कि इसमें 512 जीबी की स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा, इसमें हैप्टिक फीडबैक के लिए डुअल x-axis मोटर्स मिल सकती है।
गौरतलब है कि हाल ही में लेनोवो ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक टीज़र वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें आगामी स्मार्टफोन के कुछ डिज़ाइन को देखा जा सकता था। इस टीज़र में लीज़न वाई90 का रियर पैनल Lenovo Legion Phone Duel 2 जैसा ही प्रतीत हो रहा है। इस गेमिंग स्मार्टफोन में कंपनी के लोगो में RGB लाइट दी गई है। इस टीज़र में फोन का फ्रंट पैनल भी थोड़ा-बहुत देखने को मिला है। फोन के फ्रंट में फ्लैट डिस्प्ले देखा जा सकता है, जिसके टॉप पर पतले बेजल मौजूद हैं। इन बेजल्स में स्पीकर ग्रील के साथ-साथ सेल्फी कैमरा मौजूद हो सकता है।