चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2016 में नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस संबंध में टीज़र भी जारी किया है। लेनोवो ने पिछले हफ्ते अपने ट्विटर अकाउंट नए हैंडसेट की तस्वीर पोस्ट की।
लेनोवो इंडिया ने
ट्वीट किया,"एक शानदार डिवाइस को डेवलप किया गया है जो सबको स्तब्ध कर देगा।'' इसके साथ एक हैंडसेट की तस्वीर भी साझा की गई है जिस पर लिखा है, "कमिंग सून। एमडब्ल्यूसी 2016" टीज़र इमेज में हैंडसेट के बैक पैनल का ऊपरी हिस्सा नज़र आ रहा है। यह दिखने में लेनोवो लेमन 3 जैसा है। माना जा रहा है कि चीन में लॉन्च किए गए इस हैंडसेट को अब ग्लोबल मार्केट के लिए लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं हो पाई है। संभव है कि इस स्मार्टफोन को भारत के साथ अन्य मार्केट में किसी और नाम से लॉन्च किया जाए।
गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने लेमन 3 स्मार्टफोन को
पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट को कंपनी की शॉपिंग वेबसाइट पर 699 रेनमेन्बी (करीब 7,000 रुपये) में लिस्ट किया गया है। यही कीमत
शाओमी रेडमी 3 की भी है।
लिस्टिंग के मुताबिक,
लेनोवो लेमन 3 एक डुअल-सिम डुअल-स्टैंडबाय 4जी स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 441 पीपीआई। स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 2 जीबी का रैम दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात की जाए तो लेमन 3 स्मार्टफोन 4जी एलटीई नेटवर्क, ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी 2.0 और जीपीएस को सपोर्ट करता है।
स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 142x71x7.99 मिलीमीटर है और वज़न 142 ग्राम। इसमें 2750 एमएएच की बैटरी है। यह 4जी नेटवर्क पर 15 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देगी और 2जी नेटवर्क पर 32 घंटे का टॉक टाइम।