(पूरी तस्वीर देखने के लिए टैप करें)
प्राइमरी कैमरे से ली गई तस्वीरों में डिटेल और उपयुक्त एक्सपोज़र की कमी थी, लेकिन ज्यादातर मौकों पर तस्वीरें अच्छी आईं। क्लोज़ अप शॉट सबसे बेहतरीन आए। कम रोशनी वाली तस्वीरें पहली झलक में तो पसंद आए लेकिन ज़ूम करने पर हकीकत सामने आ गई। अगर आप फोटो को सिर्फ सोशल मीडिया पर साझा करने चाहते हैं तो आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
मीडियाटेक हेलियो एक्स10 चिपसेट ने बेंचमार्क टेस्ट में अच्छे नतीजे दिए। इतना तो साफ है कि यह फोन गेमिंग के मामले में बिना किसी दिक्कत के चलेगा।
वीडियो लूप टेस्ट में फोन की बैटरी 7 घंटे 51 मिनट तक चली। इसे औसत ही कहा जाएगा। एलई 1एस की बैटरी एक दिन तक चल जाएगी। अच्छी बात यह है कि हैंडसेट में क्विक चार्ज़िंग फ़ीचर है।
हमारा फैसला
एलईईको ने भले ही देर से भारतीय मार्केट में कदम रखा है, लेकिन आगाज़ तो शानदार है। कंपनी का दावा है कि उसने पहली फ्लैश सेल में मात्र 2 सेकेंड में 70,000 यूनिट बेचे। इस फ्लैश सेल के लिए 6,00,000 लोगों ने रजिस्टर किया था। चीन में इस हैंडसेट को लॉन्च किए जाने के बाद से मात्र तीन महीने में 30 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं। यह साफ है कि हैंडसेट की मांग में कोई कमी नहीं है।
'पैसा वसूल' नज़रिया रखने वाले भारतीय ग्राहकों के लिए यह बेहतरीन वक्त है। आपको एक पावरफुल और शानदार स्पेसिफिकेशन वाला बढ़िया पैकेज मिलता है। इस हैंडसेट को सबसे बड़ी चुनौती हाल ही में लॉन्च किए गए लेनेवो वाइब के4 नोट से मिल रही है। लेनेवो का यह स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन के मामले में तो थोड़ा कमज़ोर है, लेकिन इंटरटेनमेंट के लिए आपके पास वीआर हेडसेट खरीदने का भी विकल्प है। आप मोटो जी (जेन 3) के बारे में भी विचार कर सकते हैं, अगर आप लुक से ज्यादा टिकाऊ और शानदार सॉफ्टवेयर की तलाश में हैं।
अगर आप नई कंपनी को मौका देने को तैयार हैं और प्रीमियम लुक वाला फोन चाहिए तो यह हैंडसेट ज़रूर लें। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि भले ही लुक और स्पेसिफिकेशन के मामले में आपको हाई-एंड स्मार्टफोन जैसा डिवाइस मिल जाए, लेकिन ज़रूरी नहीं कि उसकी परफॉर्मेंस हाईएंड हैंडसेट जैसी हो।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Moto G67 Power 5G लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
ऑनलाइन गेमिंग पर बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब
50% से ज्यादा डिस्काउंट के साथ मिल रहे ये एयर प्यूरिफायर, Amazon और Flipkart पर जबरदस्त डील
मुफ्त चाहिए Amazon Prime और Netflix तो Jio के ये प्लान हैं जबरदस्त